मंगलवार को अडानी ग्रुप की चार कंपनियों के शेयर लोअर सर्किट के साथ बंद हुए। इनमें अडानी पावर (Adani Power), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और एनडीटीवी (NDTV) शामिल हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) 1.55 फीसदी, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) 3.93 फीसदी, अंबूजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) 3.94 फीसदी और एसीसी (ACC) 1.78 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए। इससे पहले सोमवार को अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस, अडानी पावर और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर अपर सर्किट पर बंद हुए थे।
सरकार ने क्या कहा
सरकार ने सोमवार को संसद में बताया कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से अडानी ग्रुप पर सिस्टमेटिक लेवल पर कोई खास असर नहीं हुआ है लेकिन ग्रुप का मार्केट कैप करीब 60 फीसदी घट गया है। वित्ती राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि सरकार ने अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों की जांच के लिए कोई कमेटी नहीं बनाई है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर पर मार्केट रेगुलेटर सेबी इसकी जांच कर रहा है जो दो महीने में पूरी हो जाएगी। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर शेयरों की कीमत से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था। लेकिन अडानी ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन किया है।
इस बीच अडानी ग्रुप के शेयरों में मंगलवार को आई गिरावट से ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में 1.6 अरब डॉलर यानी करीब 13,172 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलिनेयर लिस्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ अब 45.7 अरब डॉलर रह गई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 25वें नंबर पर हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने से पहले वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे और हाल में 35वें नंबर पर फिसल गए थे। इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 81.8 अरब डॉलर के साथ दसवें नंबर पर हैं। मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 1.6 अरब डॉलर की गिरावट आई।
शेयर मार्केट में चौथे दिन गिरावट
इस बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही और बीएसई सेंसेक्स करीब 338 अंक टूटकर 58,000 के नीचे बंद हुआ। अमेरिका में दो बैंकों के डूबने और ब्याज दरों में बढ़ोतरी से ऑटो, आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 337.66 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ पांच महीने के निचले स्तर 57,900.19 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 111 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ पांच महीने के निचले स्तर 17,043.30 अंक पर बंद हुआ। इन चार दिनों में सेंसेक्स 2,447 अंक यानी 4.1 प्रतिशत गिर गया। वहीं निफ्टी 711 अंक यानी 4.6 प्रतिशत नीचे आया।