‘अप्रैल 2024 तक पूरी तरह खत्म हो जाएगा कूड़े का पहाड़’, सीएम केजरीवाल का दावा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि मार्च-अप्रैल 2024 तक दिल्ली से पहाड़ के कूड़े का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा।

Samachar

oi-Ashutosh Tiwari

Arvind Kejriwal

दिल्ली
के
मुख्यमंत्री
अरविंद
केजरीवाल
ने
गुरुवार
को
दावा
किया
कि
मार्च-अप्रैल
2024
तक
दिल्ली
से
पहाड़
के
कूड़े
का
पूरी
तरह
से
सफाया
हो
जाएगा.
उन्होंने
बताया
कि
उसके
बाद
दिल्ली
में
लोगों
कूड़े
का
पहाड़
कहीं
नहीं
दिखेगा.
यह
मेरा
दिल्ली
के
लोगों
से
वादा
है.

मुख्यमंत्री
अरविंद
केजरीवाल
ने
कहा
कि
देश्
की
राजधानी
दिल्ली
में
पिछले
30
से
35
साल
के
दौरान
कूड़े
का
बहुत
बड़ा
पहाड़
बन
गया
है.
इसे
हटाने
का
काम
तेजी
से
चल
रहा
है.
उन्होंने
कहा
कि
गाजीपुर,
भलस्वा
और
ओखला
लैंडफिल
में
कूड़े
का
अंबार
लगा
है.
30
लाक
मिट्रिक
टन
कूड़ा
हटाया
जा
चूका
है.
50
लाख
मिर्टिक
टन
बचा
है.
अगले
साल
यानी
मार्च.अप्रैल
2024
तक
हमारा
लक्ष्य
बचे
हुए
पूरे
कूड़ा
का
सफाया
करने
का
है.


सीएम
ने
एमसीडी
चुनाव
में
किया
था
ये
वादा

दिल्ली
नगर
निगम
चुनाव
के
दौरान
दिल्ली
के
दो
करोड़
से
ज्यादा
लोगों
से
वादा
किया
कि
अगर
दिल्ली
में
आप
विपक्ष
की
डबल
इंजन
की
सरकार
बनाने
का
मौका
देंगे,
तो
देश
की
राजधानी
से
कूड़े
का
पहाड़
समाप्त
कर
दूंगा.
सीएम
अरविंद
केजरीवाल
ने
एमसीडी
चुनावी
अभियान
की
शुरुआत
ही
दिल्ली
के
सबसे
बड़े
कूड़े
के
पहाड़
यानी
गाजीपुर
लैंडफिल
साइट
पर
जाकर
इस
बात
का
ऐलान
किया
था
कि
अगर
दिल्ली
की
जनता
एमसीडी
में
भी
आप
की
सरकार
बनाएगी
तो
हम
लोगों
को
कूड़े
से
हमेशा
के
लिए
मुक्ति
दिला
देंगे.
खास
बात
यह
है
कि
उनके
इन
वादों
पर
दिल्ली
की
जनता
ने
भरोसा
किया
और
पूर्ण
बहुमत
से
दिल्ली
नगर
निगम
में
आप
का
मेयर
बना
दिया.
वर्तमान
में
दिल्ली
की
मेयर
शैली
ओबेरॉय
हैं.
मेयर
बनने
के
बाद
उन्होंने
इन
लैंडफिल
साइट
का
दौरा
किया
था.
अब
सीएम
अरविंद
केजरीवाल
ने
अपने
वादों
पर
कायम
रहते
हुए
कूड़े
का
पहाड़
एक
साल
में
समाप्त
करने
का
एलान
किया
है.
बता
दें
कि
एमसीडी
चुनाव
में
250
में
134
सीटों
पर
आप
के
पार्षद
चुने
गए
हैं.
15
साल
से
एमसीडी
की
सत्ता
पर
काबिल
बीजेपी
को
लोगों
ने
इस
बार
वहां
से
बेदखल
कर
दिया.

अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे भोपाल, जनसभा को किया संबोधितअरविंद
केजरीवाल
और
पंजाब
के
मुख्यमंत्री
भगवंत
मान
पहुंचे
भोपाल,
जनसभा
को
किया
संबोधित

English summary

‘The mountain of garbage will be completely finished by April 2024’, claims CM Kejriwal

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.