पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के विदेश जाने पर रोक लगा दी गई है। 80 अन्य लोगों पर ये प्रतिबंध लगाया गया है। पार्टी के लोगों पर ये प्रतिबंध लगाया गया है। अब इमरान ख़ान किसी और देश में नहीं जा सकते हैं।
International
oi-Sanjay Kumar Jha

पाकिस्तान
के
पूर्व
प्रधानमंत्री
इमरान
खान
सेना
ने
शिकंजा
तेज
कस
दिया
है।
एक-एक
राजनीतिक
साथियों
को
छीनने
के
बाद
अब
इमरान
खान
के
विदेश
जाने
पर
पाबंदी
लगा
दी
गई
है।
पाकिस्तानी
मीडिया
रिपोर्ट
के
मुताबिक
इमरान
खान
सहित
उनकी
पार्टी
के
80
सदस्यों
को
नो
फ्लाई
लिस्ट
में
शामिल
किया
गया
है।
इस
सूची
में
इमरान
की
पत्नी
बुशरा
बीबी
भी
शामिल
हैं।
इससे
पहले
बुधवार
को
इमरान
खान
ने
पाकिस्तान
के
लोगों
को
संबोधित
करते
हुए
कहा
था
कि
उनकी
पार्टी
पर
बड़े
पैमाने
पर
कार्रवाई
की
जा
रही
है।
इमरान
खान
ने
गुरुवार
को
ट्विटर
पर
आरोप
लगाया
कि
पाकिस्तान
सरकार
पार्टी
को
खत्म
करने
की
कोशिश
कर
रही
है।
इमरान
खान
ने
ट्विटर
पर
लिखा,
“आज
सबसे
बड़ी
और
एकमात्र
संघीय
पार्टी
बिना
किसी
जवाबदेही
के
राज्य
सत्ता
के
पूर्ण
रोष
का
सामना
कर
रही
है।
10,000
से
अधिक
पीटीआई
कार्यकर्ता
और
समर्थक
वरिष्ठ
नेतृत्व
सहित
जेल
में
हैं
और
कुछ
हिरासत
में
यातना
का
सामना
कर
रहे
हैं।”
इस
बीच
इमरान
खान
ने
कई
प्रांतों
में
आर्टिकल
245
लगाए
जाने
के
सरकार
के
फैसले
के
खिलाफ
सुप्रीम
कोर्ट
में
याचिका
दायर
करते
हुए
इसे
अघोषित
मार्शल
लॉ
बताया
है।
बता
दें
कि
पाकिस्तान
के
संविधान
के
आर्टिकल
245
के
तहत
देश
की
रक्षा
करने
के
लिए
सेना
को
तैनात
कर
दिया
जाता
है।
सरकार
के
पंजाब,
खैबर
पख्तूनख्वाह,
बलूचिस्तान
और
इस्लामाबाद
में
आर्टिकल
245
लगाए
जाने
के
सरकार
के
फैसले
के
खिलाफ
इमरान
ने
सुप्रीम
कोर्ट
में
याचिका
दायर
की
है।
इमरान
ने
याचिका
में
कहा
है
कि
सेना
एक्ट
1952
के
तहत
नागरिकों
की
गिरफ्तारी,
जांच
और
उन
पर
मुकदमेबाजी
असंवैधानिक
और
अवैध
है।
इमरान
खान
ने
याचिका
में
कहा
है
कि
पीटीआई
के
सदस्यों
पर
पार्टी
छोड़ने
का
दबाव
बनाना
संविधान
के
आर्टिकल
17
के
तहत
असंवैधानिक
है।
इसके
साथ
ही
इमरान
खान
ने
9
मई
को
हुई
हिंसा
की
जांच
करने
के
लिए
आयोग
गठित
करने
की
भी
मांग
की
है।
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
याचिका
में
इमरान
खान
ने
प्रधानमंत्री
शहबाज
शरीफ,
पीएमएन-एन
सुप्रीमो
नवाज
शरीफ
और
उनकी
बेटी
मरियम
नवाज,
पूर्व
राष्ट्रपति
आसिफ
अली
जरदारी,
विदेश
मंत्री
बिलावल
भुट्टो
जरदारी,
जेयूआई-एफ
प्रमुख
मौलाना
फजलुर
रहमान
और
अन्य
पर
आरोप
लगाए
हैं।
English summary
Pakistan: Imran Khan, wife Bushra and over 80 members of his party on no-fly list