अमेरिका के मियामी बीच में गोलीबारी, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

अमेरिका
में
एक
बार
फिर
से
गोलीबारी
की
खबर
सामने
आई
है,
रिपोर्ट
के
अनुसार
मियामी
बीच
के
पास
भीड़भाड़
वाले
इलाके
में
यह
गोलीबारी
हुई
है।
पुलिस
ने
बताया
कि
यह
गोलीबारी
बीच
के
किनारे
हुई
है,
जहां
पर
बड़ी
संख्या
में
लोग
छुट्टियां
मनाने
के
लिए
आए
थे।
इस
गोलीबारी
में
एक
व्यक्ति
की
मौत
हो
गई
है,
जबकि
एक
व्यक्ति
घायल
हुआ
है।
मियामी
बीच
पुलिस
ने
बतायि
कि
शुक्रवार
की
रात
दो
लोगों
को
गोली
लगी
है,
मौके
से
एक
व्यक्ति
को
हिरासत
में
लिया
गया
है।
हालांकि
अभी
तक
यह
साफ
नहीं
है
कि
यह
वही
व्यक्ति
है
जिसने
गोली
चलाई
है।
पुलिस
ने
मौके
से
तीन
गन
बरामद
की
है।

यह
गोलीबारी
साउथ
बीच
ओसिएन
ड्राइव
के
पास
हुई
है,
जोकि
काफी
भीड़भाड़
वाली
जगह
पर
है।
यहां
स्प्रिंग
ब्रेक
मनाने
के
लिए
बड़ी
संख्या
में
लोग
आए
थे।
जिन
दो
लोगों
को
गोली
लगी
है,
उसमे
से
एक
की
अस्पताल
में
मौत
हो
गई,
जबकी
दूसरी
की
हालत
काफी
गंभीर
है।
दोनों
की
पहचान
अभी
नहीं
सामने

सकी
है।
गोलीबारी
के
दौरान
इलाके
में
भगदड़
मच
गई।
घटना
के
बाद
पूरे
इलाको
के
घेर
लिया
गया,
पुलिस
ने
येलो
क्राइम
टेप
लगा
दिया।
फिलहाल
इस
मामले
में
अधिक
जानकारी
सामने
नहीं

सकी
है।
इससे
पहले
पिछले
साल
भी
ओसियन
ड्राइव
पर
गोलीबारी
की
घटना
सामने
आई
थी,
जिसके
बाद
शहर
में
कर्फ्यू
लगा
दिया
गया
था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.