अरुणाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश

अरुणाचल
प्रदेश
में
गुरुवार
को
भारतीय
सेना
का
एक
चीता
हेलीकॉप्टर
क्रैश
हो
गया।
जिसके
बाद
से
भारतीय
सेना
की
कई
टीमें
रेस्क्यू
ऑपरेशन
में
लगी
हुई
हैं।
फिलहाल
अभी
तक
पायलट
का
पता
नहीं
चल
पाया
है।
उनकी
भी
तलाश
की
जा
रही।
मामले
की
गंभीरता
को
देखते
हुए
सेना
ने
कोर्ट
ऑफ
इंक्वायरी
के
आदेश
दे
दिए
हैं।

जानकारी
के
मुताबिक
चीता
हेलीकॉप्टर
नियमित
उड़ान
पर
था।
उड़ान
के
कुछ
देर
बाद
वो
बोमडिला
शहर
के
पश्चिम
मंडला
के
पास
हादसे
का
शिकायर
हो
गया।
घटना
की
जानकारी
मिलते
ही
भारतीय
सेना
और
वायुसेना
की
टीम
ने
सर्च
एंड
रेस्क्यू
ऑपरेशन
शुरू
किया।
अभी
तक
हादसे
की
वजह
का
पता
नहीं
चल
पाया
है।


सेना
ने
कही
ये
बात

मामले
में
गुवाहाटी
के
जनसंपर्क
अधिकारी
लेफ्टिनेंट
कर्नल
महेंद्र
रावत
ने
आधिकारिक
बयान
जारी
कर
क्रैश
की
पुष्टि
की
है।
उन्होंने
बताया
कि
ऑपरेशनल
सॉर्टी
पर
चीता
हेलीकॉप्टर
ने
सुबह
उड़ान
भरी
थी।
करीब
9.15
पर
उसका
एयर
ट्रैफिक
कंट्रोल
(एटीसी)
से
संपर्क
टूट
गया।
इसके
तुरंत
बाद
रेस्क्यू
ऑपरेशन
शुरू
कर
दिया
गया
था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.