अस्पताल में भर्ती बीमार पत्नी की हुई जांच, पति निकला बचपन में बिछड़ा हुआ भाई

एक कपल ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जांच करवाई। पता चला कि वो भाई-बहन हैं। रिपोर्ट देख पति के होश उड़ गए। फिलहाल दोनों साथ ही हैं।

Bizarre

oi-Ashutosh Tiwari

wife

हाल
ही
में
एक
महिला
की
तबीयत
खराब
हुई।
उसको
तुरंत
अस्पताल
में
भर्ती
करवाया
गया।
डॉक्टर्स
ने
जब
जांच
की
तो
पता
चला
कि
महिला
की
किडनी
खराब
हो
गई
है।
ऐसे
में
उसको
ट्रांसप्लांट
की
जरूरत
थी।
अब
किडनी
दान
करने
वालों
की
तलाश
हुई,
जिसके
लिए
कई
लोग
मिले।
उसमें
महिला
का
पति
भी
था।
ट्रांसप्लांट
से
पहले
मरीज
और
डोनर
की
किडनी
मैचिंग
के
लिए
कई
टेस्ट
हुए,
जिसकी
रिपोर्ट
देखकर
कपल
को
बड़ा
झटका
लगा।

डेली
स्टार
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक
एक
अज्ञात
शख्स
ने
सोशल
नेटवर्किंग
साइट
रेडिट
पर
पोस्ट
लिखी
है।
जिसमें
उसने
बताया
कि
उसकी
पत्नी
बीमार
थी।
जब
जांच
कि
गई
तो
पता
चला
कि
पति-पत्नी
में
पहले
से
ही
खून
का
रिश्ता
है।
शख्स
ने
जब
अपने
परिवार
की
हिस्ट्री
निकाली,
तो
उसके
होश
उड़
गए।
वो
दोनों
सौतेले
भाई-बहन
थे,
हालांकि
उनको
पहले
ये
बात
नहीं
पता
थी।


इस
बात
से
हुआ
शक

शख्स
के
मुताबिक
किडनी
मैचिंग
की
रिपोर्ट
जब
आई,
तो
पता
चला
कि
उन
दोनों
की
किडनी
काफी
हद
तक
मैच
हो
रही।
ये
तभी
होता
है,
जब
किडनी
लेने
और
देने
वाले
एक
ही
घर
के
हों।
शख्स
ने
आगे
लिखा
कि
उनको
बचपन
में
गोद
लिया
गया
था,
ऐसे
में
उनको
ज्यादा
आइडिया
नहीं
था।
जब
उन्होंने
जांच
की
तो
पता
चला
कि
वो
दोनों
सौतेले
भाई-बहन
हैं,
जो
बचपन
में
अलग
हो
गए
थे।

डोनाल्ड ट्रम्प के दावे पर बुरी तरह भड़के डायना के भाई, कहा- मेरी बहन के नाम पर करते थे ऐसा काम...डोनाल्ड
ट्रम्प
के
दावे
पर
बुरी
तरह
भड़के
डायना
के
भाई,
कहा-
मेरी
बहन
के
नाम
पर
करते
थे
ऐसा
काम…


अभी
नहीं
बताई
सच्चाई

शख्स
ने
लिखा
कि
मुझे
नहीं
पता
कि
आगे
क्या
करना
है,
वो
अब
मेरी
पत्नी
और
मेरे
बच्चों
की
मां
है।
उन्होंने
अभी
तक
अपनी
पत्नी
को
इस
बारे
में
नहीं
बताया।
उनकी
तबीयत
अभी
सही
हो
रही।
पूरी
तरह
से
ठीक
होने
पर
वो
इस
बारे
में
बात
करेंगे।
उन्होंने
एक
बात
साफ
तौर
पर
कही
कि
वो
अपनी
पत्नी
से
बहुत
प्यार
करते
हैं
और
वो
उनको
नहीं
छोड़ेंगे।

English summary

Test during kidney transplant, husband and wife brother sister

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.