आंध्र प्रदेश: दलितों के साथ YSRCP सरकार ने किया विश्वासघात, नारा लोकेश ने लगाया आरोप

टीडीपी
के
राष्ट्रीय
महासचिव
नारा
लोकेश
ने
सोमवार
को
आरोप
लगाया
कि
वाईएसआरसीपी
सरकार
ने
जगन्ना
कॉलोनियों
के
नाम
पर
एससी/एसटी
समुदायों
की
12,000
एकड़
जमीन
ले
ली
है।

अपने
युवा
गालम
वॉकथॉन
के
तहत
तिरुपति
जिले
के
चंद्रगिरि
विधानसभा
क्षेत्र
के
सनमबटला
गांव
में
अनुसूचित
जाति
के
किसानों
के
साथ
बातचीत
करते
हुए
लोकेश
ने
आरोप
लगाया
कि
अनुसूचित
जाति/अनुसूचित
जनजाति
उप-योजनाओं
के
लिए
12,000
करोड़
रुपए
की
धनराशि
का
उपयोग
करके
जगन
मोहन
रेड्डी
सरकार
ने
धोखा
दिया
है।

नारा
लोकेश
ने
एक
बड़ा
आरोप
लगाते
हुए
कहा
कि
वाईएसआरसीपी
सरकार
ने
‘अनुसूचित
जाति
समुदायों
के
लिए
बने
श्मशान
घाट’
को
भी
नहीं
बख्शा।
उन्होंने
आरोप
लगाया
कि
जब
दलितों
ने
अनियमितताओं
पर
सवाल
उठाया
तो
उन
पर
अत्याचार
किया
गया
और
उन
पर
झूठे
मामले
थोपे
गए।

दलितों
की
शिकायतों
का
जवाब
देते
हुए
नारा
लोकेश
ने
कहा
कि
टीडीपी
अगर
2024
के
चुनावों
में
सत्ता
में
आती
है,
तो
उन
सभी
27
कल्याणकारी
योजनाओं
को
फिर
से
शुरू
करेगी
जो
‘वाईएसआरसीपी
शासन
के
दौरान
अटकी’
रहीं।
लोकेश
ने
वादा
किया
कि
2024
के
विधानसभा
चुनावों
में
टीडीपी
के
सत्ता
में
आने
पर
दलितों
पर
थोपे
गए
सभी
झूठे
मामले
हटा
दिए
जाएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.