‘आइए मैं आपको ड्राप कर दूं..’, राहुल गांधी का खड़गे के साथ VIDEO हुआ वायरल, लोग बोले संस्‍कार लाजवाब

rhul Gandhi Mallikarjun Kharge Viral Video, राहुल गांधी का सोशल मीडिया पर एक लेटेस्‍ट वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग कांग्रेस सांसद की तारीफ कर रहे हैं।

India

oi-Bhavna Pandey

congress

कांग्रेस
नेता
राहुल
गांधी
भारत
जोड़ों
यात्रा
शुरू
करने
के
बाद
लगातार
अपने
सुर्खियों
में
बने
हुए
हैं।
इस
यात्रा
के
दौरान
अपने
कुछ
वीडियो
में
वो
कांग्रेसी
नेताओं
की
परवाह
करते
भी
नजर
आए।
वहीं
शुक्रवार
का
संसद
भवन
के
बाहर
का
एक
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रहा
है,
जिसे
देखकर
कांग्रेसी
और
राहुल
गांधी
को
पसंद
करने
वाले
उनके
स्‍वभाव
की
जमकर
तारीफ
कर
रहे
हैं।
दरअसल,
कांग्रेस
सांसद
राहुल
गांधी
के
साथ
इस
वीडियो
में
कांग्रस
पार्टी
के
राष्‍ट्री
अध्‍यक्ष
मल्लिकार्जुन
खड़गे
नजर

रहे
हैं।

राहुल
गांधी
और
खड़गे
संसद
भवन
से
शुक्रवार
को
साथ
में
निकले

राहुल
गांध
जब
अपनी
कार
पर
बैठने
से
पहले
पूछे
खड़गे
जी
की
कार
कहां
है।
इसके
जवाब
में
पीए
ने
ककहा
पीछे

रही
हैं।
राहुल
गांधी
ने
फिर
पूछा
आप
कैसे
करेंगे
मैनेज।
इसके
तुरंत
बाद
राहुल
गांधी
ने
खड़गे
से
पूछा
आपको
कहां
जाना
हैं?
राहुल
गांध
के
पूछने
पर
खड़गे
ने
कहा
मैं
चला
जाऊंगा,
घर
ही
जाना
है।
इस
पर
राहुल
गांधी
कहते
हैं
आइए
मैं
आपको
ड्रॉप
कर
देता
हूं।
आई
विल
ड्रॉप
यू

इसके
बार
मल्लिकार्जुन
राहुल
गांधी
की
कार
में
बैठकर
उनके
साथ
निकल
जाते
हैं।

सोशल
मीडिया
पर
ये
वीडियो
वायरल
हो
रहा
है
यूजर्स
तरह-तरह
के
कमेंट
कर
रहे
हैं।
Arun
Kumar
Singh
नाम
के
यूजर
ने
ये
वीडियो
शेयर
किया
है
जिसके
साथ
अरुण
ने
राहुल
गांधी
और
खड़गे
के
बीच
हुई
बातचीत
को
उनकी
बातों
के
आधार
पर
शेयर
किया
है।
यूजन
ने
बताया
कि
राहुल
गांधी
और
खड़गे
के
बीच
क्‍या
बात
हुई।

खरगे
जी
की
गाड़ी
कहां
है?
PA-पीछे
है

रही
है।
RG
-कैसे
करेंगे?
RG
-कहां
जाना
है
आपको?
मल्लिकार्जुन
खरगे-
मैं
चला
जाऊंगा,घर
ही
जाना
है।
RG-
I
will
drop
you..

सोशल
मीडिया
पर
ये
वीडियो
शेयर
किए
जाने
के
बाद
लोग
इस
पर
कमेंट
और
लाइक
कर
रहे
हैं।
एक
यूजर
ने
लिखा
यार
ये
बन्दा
प्रधानमंत्री
बनेगा
❤️
जिस
दिन
बनेगा
उस
दिन
भारत
चमकेगा
।वहीं
धर्मेन्द्र
निषाद
नाक
के
यूजर
ने
लिखा
राहुल
जी
संवेदनशील
इंसान
हैं।
वरिष्ठ
का
सम्मान
करते
हैं।
मोहम्‍मद
फिरोज
नाम
के
यूजर
ने
लिखा
संस्कार
लाजबाब
है
सर।

कर्नाटक के जिन सीमावर्ती क्षेत्रों पर महाराष्‍ट्र कर रहा दावा, जानें वहां किस पार्टी का है दबदबाकर्नाटक
के
जिन
सीमावर्ती
क्षेत्रों
पर
महाराष्‍ट्र
कर
रहा
दावा,
जानें
वहां
किस
पार्टी
का
है
दबदबा

English summary

‘Let me drop you..’, Rahul Gandhi’s video with Kharge went viral, people said cultured


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.