दरअसल, चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने एमपी के लोगों से एक मौका देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि आप एक मौका दें, दिल्ली और पंजाब की तरह हम आपको यहां भी बिजली फ्री देंगे। हालांकि जिस तरीके से पार्टी की तरफ से उम्मीद की गई थी। वैसी भीड़ यहां नहीं उमड़ी है। पार्टी समर्थकों की भीड़ जुटाने के लिए आप की तरफ से पूरी कोशिश की गई थी। जानकार बताते हैं कि एमपी में अभी आम आदमी पार्टी के पास संगठन नहीं है। भोपाल में स्थानीय लोगों की भीड़ नहीं पहुंच पाई रैली में।
दो से तीन हजार की थी भीड़
रैली स्थल पर मुश्किल से दो से तीन हजार लोगों की भीड़ पहुंची थी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कमजोर संगठन के कारण ऐसा हुआ होगा। एमपी में सिर्फ सिंगरौली में अभी आप की एक मेयर हैं। मंच पर मेयर की मौजूदगी थी। सियासी जानकार कहते हैं कि अभी आम आदमी पार्टी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। इस एंट्री के साथ अरविंद केजरीवाल ने अपना संदेश दे दिया है।
उन्होंने कहा कि एमपी में आगे जो उनकी सभाएं होंगी, उसको देखना होगा कि उनमें भीड़ पहुंच रही है या नहीं। हालांकि रैलियों में भीड़ से कोई चुनाव नहीं जीतता है। अभी विधानसभा चुनाव में सात महीने का वक्त है। अरविंद केजरीवाल ने अपनी उपस्थिति से बीजेपी और कांग्रेस के लिए एक नई चुनौती पेश की है।
230 सीटों पर आप लड़ेगी चुनाव
आम आदमी पार्टी ने हाल ही में घोषणा की है कि वह इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। केजरीवाल ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने 45 साल तक राज्य में शासन किया जबकि बीजेपी करीब 20 साल तक सत्ता में रही। उन्होंने कहा कि लोग इन दोनों दलों से तंग आ चुके हैं क्योंकि इन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं हुआ।
इसे भी पढ़ें