टाइगर और मगरमच्छ की खूनी जंग के वीडियो आपने खूब देखे होंगे. दोनों अपने-अपने इलाके के खतरनाक शिकारी माने जाते हैं. मगरमच्छ अगर पानी में हो तो जगुआर की हालत खराब हो जाती है. वह पानी में उतरने से भी कांपता है. लेकिन कहीं अगर मगरमच्छ उसे बाहर मिल गया तो टाइगर जो हाल करता है, उसे बयां करना भी मुश्किल है. कुछ ऐसा ही हमला जगुवार करता है. यकीन नहीं आता तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए.
ट्विटर पर @natureisfuckin4 एकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है. 19 सेकेंड की इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि मगरमच्छ पानी से निकलकर बाहर बैठा हुआ है. शायद धूप का आनंद ले रहा है. इसी बीच जगुआर की नजर उस पर पड़ जाती है. जगुआर को यकीन है कि पानी के बाहर तो मगरमच्छ की चलेगी नहीं. वह चुपके से पानी के रास्ते आता है और घात लगाकर मगरमच्छ पर अटैक कर देता है. मगरमच्छ उसे खींचकर पानी में ले जाने की कोशिश करता है ताकि पलटवार कर सके. लेकिन जगुआर मौका नहीं देता. उसकी गर्दन दबोच लेता है. पटक पटककर बुरा हाल कर देता है. जब उसे लग जाता है कि मगरमच्छ अब हमला नहीं करने वाला तो उसे उठाकर अपने ठिकाने की ओर चल देता है.
Jaguar ambushes water predator…. from the water… pic.twitter.com/suzZwjLX5J
— nature is fucking lit (@natureisfuckin4) March 18, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 13:59 IST