आराम फरमा रहा था मगरमच्‍छ, तभी जगुआर ने घात लगाकर किया अटैक, शिकार का हैरतअंगेज Video

टाइगर और मगरमच्‍छ की खूनी जंग के वीडियो आपने खूब देखे होंगे. दोनों अपने-अपने इलाके के खतरनाक शिकारी माने जाते हैं. मगरमच्‍छ अगर पानी में हो तो जगुआर की हालत खराब हो जाती है. वह पानी में उतरने से भी कांपता है. लेकिन कहीं अगर मगरमच्‍छ उसे बाहर मिल गया तो टाइगर जो हाल करता है, उसे बयां करना भी मुश्किल है. कुछ ऐसा ही हमला जगुवार करता है. यकीन नहीं आता तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए.

ट्विटर पर @natureisfuckin4 एकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है. 19 सेकेंड की इस क्‍ल‍िप में आप देख सकते हैं कि मगरमच्‍छ पानी से निकलकर बाहर बैठा हुआ है. शायद धूप का आनंद ले रहा है. इसी बीच जगुआर की नजर उस पर पड़ जाती है. जगुआर को यकीन है कि पानी के बाहर तो मगरमच्‍छ की चलेगी नहीं. वह चुपके से पानी के रास्‍ते आता है और घात लगाकर मगरमच्‍छ पर अटैक कर देता है. मगरमच्‍छ उसे खींचकर पानी में ले जाने की कोशिश करता है ताकि पलटवार कर सके. लेकिन जगुआर मौका नहीं देता. उसकी गर्दन दबोच लेता है. पटक पटककर बुरा हाल कर देता है. जब उसे लग जाता है कि मगरमच्‍छ अब हमला नहीं करने वाला तो उसे उठाकर अपने ठिकाने की ओर चल देता है.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.