आसनसोल भगदड़: बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी को बंगाल पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार, 3 लोगों की गई थी जान

Asansol पुलिस ने बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया है। उनके द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भगदड़ मची थी। जिसमें तीन लोगों की मौत हुई।

India

oi-Ashutosh Tiwari

Jitendra Tiwari

पिछले
साल
के
अंत
में
आसनसोल
के
पूर्व
मेयर
और
बीजेपी
नेता
जितेंद्र
तिवारी
ने
कंबल
वितरण
कार्यक्रम
आयोजित
किया
था।
जिसमें
भगदड़
मच
गई।
उस
घटना
में
तीन
लोगों
की
मौत
हुई
थी।
इस
मामले
में
अब
बंगाल
पुलिस
ने
उनको
उत्तर
प्रदेश
से
गिरफ्तार
किया
है।
पुलिस
टीम
उनको
फ्लाइट
से
कोलकाता
ले
जा
रही,
ताकि
कोर्ट
में
पेश
कर
रिमांड
ली
जा
सके।

जानकारी
के
मुताबिक
जितेंद्र
तिवारी
अपनी
पत्नी
के
साथ
नोएडा
से
आगरा
जा
रहा
थे।
वो
जब
यमुना
एक्सप्रेस-वे
पर
थे,
तभी
बंगाल
पुलिस
की
टीम
ने
उनकी
गाड़ी
रोकी
और
उनको
गिरफ्तार
कर
लिया।
इसके
बाद
वो
उनको
दिल्ली
एयरपोर्ट
लेकर
गए।
वहां
से
फ्लाइट
के
जरिए
तिवारी
को
कोलकाता
ले
जाया
जा
रहा।
वहीं
बंगाल
बीजेपी
अध्यक्ष
दिलीप
घोष
ने
ममता
बनर्जी
पर
पलटवार
किया
है।
उन्होंने
कहा
कि
ये
गिरफ्तारी
राजनीति
के
तहत
हुई।
ये
गिरफ्तारी
योग्य
मामला
नहीं
था।


गैर
इरादतन
हत्या
का
है
मामला

आसनसोल
पुलिस
के
मुताबिक
आसनसोल
उत्तर
थाना
पुलिस
ने
14
दिसंबर
2022
की
घटना
के
बाद
मामला
दर्ज
किया
था।
जिसमें
तिवारी
और
उनकी
पत्नी
का
नाम
भी
शामिल
है।
दोनों
के
खिलाफ
गैर
इरादतन
हत्या
का
मामला
दर्ज
किया
गया।
इस
मामले
में
अब
तक
5
लोगों
की
गिरफ्तारी
हुई।
एफआईआर
के
बाद
तिवारी
के
वकील
हाईकोर्ट
भी
गए
थे,
लेकिन
उनको
गिरफ्तारी
से
छूट
नहीं
मिली।
इसके
अलावा
उनकी
पत्नी
से
पूछताछ
की
छूट
पुलिस
को
मिल
गई
थी।


टीएमसी
छोड़
बीजेपी
में
आए

जितेंद्र
तिवारी
काफी
लंबे
वक्त
तक
टीएमसी
में
रहे।
वो
उसी
पार्टी
से
विधायक
भी
चुने
गए
और
बाद
में
उन्होंने
आसनसोल
मेयर
का
चुनाव
भी
जीता,
लेकिन
बीते
चुनाव
में
जब
शुभेंदु
अधिकारी
ने
टीएमसी
छोड़
बीजेपी
का
हाथ
थामा,
तो
तिवारी
भी
उनके
साथ
चले
आए।
उनकी
पत्नी
ने
राजनीति
में
हैं।
वो
अभी
आसनसोल
से
पार्षद
हैं।
उन्होंने
भी
टीएमसी
से
इस्तीफा
देकर
पति
के
साथ
बीजेपी
का
दामन
थाम
लिया
था।

आसनसोल में लगे शत्रुघ्न सिन्हा के लापता के पोस्टर, जनता बोली-'खुद को बिहारी बाबू कहने वाले छठ पूजा पर ही गायब'आसनसोल
में
लगे
शत्रुघ्न
सिन्हा
के
लापता
के
पोस्टर,
जनता
बोली-‘खुद
को
बिहारी
बाबू
कहने
वाले
छठ
पूजा
पर
ही
गायब’


कार्यक्रम
में
शामिल
हुए
थे
शुभेंदु
अधिकारी

आरोप
है
कि
तिवारी
ने
बिना
इजाजत
इस
कार्यक्रम
का
आयोजन
किया
था।
इसमें
शुभेंदु
अधिकारी
भी
आए
थे।
जब
वो
कार्यक्रम
से
गए
तो
भीड़
कंबल
लेने
के
लिए
मंच
की
ओर
दौड़
पड़ी।
इसमें
तीन
लोगों
की
मौत
हुई,
जबकि
कई
लोग
घायल
हुए।

English summary

asansol stampede Bengal Police arrested BJP leader Jitendra Tiwari from UP

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.