‘इंसानों से धरती छीनने आ रहे हैं एलियन्स!’ साल 2671 से लौटे व्यक्ति का दावा, खुद को बताया टाइम ट्रैवलर

अंग्रेजी फिल्मों में सुपरहीरोज को समय यात्रा (Time travel) करते देख आपको हैरानी भी होती होगी और मन भी करता होगा कि काश आप भी टाइम ट्रैवल कर पाते. टाइम ट्रैवल फिल्हाल एक काल्पनिक कॉन्सेप्ट है, इसका हकीकत से कोई वास्ता नहीं है. फिर भी सोशल मीडिया पर बहुत से लोग टाइम ट्रैवलर (Man claim to be time traveller) होने का दावा करते हैं. दावे तो एक बात है, पर दूसरी ओर वो उनमें इतना तथ्य भरने की कोशिश करते हैं कि काल्पनिक चीजें भी सच लगने लगती हैं. ऐसा ही एक शख्स ने सोशल मीडिया पर हाल ही में किया.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार एक स्वघोषित टाइम ट्रैवलर (Time traveller aliens prediction) ने दावा किया है कि जल्द ही एलियन्स हमसे धरती छीनने आने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया साइट टिकटॉक पर ईनो एलैरिक (Eno Alaric) नाम के शख्स का अकाउंट (@theradiantimetraveler) है जो ये दावा करता है कि वो एक टाइम ट्रैवलर यानी समय यात्री है. इंटरडायमेंशनल यात्री ये भी दावा करता है कि वो साल 2671 से साल 2023 में आया है. उसके टिकटॉक पर 4 लाख फॉलोअर्स हैं.

8 हजार लोगों को अपने साथ लेते गए एलियन्स!
शख्स ने 23 मार्च को जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें दावा किया कि 23 मार्च को एलियन्स धरती पर आएंगे और अपने साथ 8 हजार धरतीवासियों को लेते गए. शख्स ने अपने पिछले कुछ वीडियोज में बताया है कि जल्द ही एलियन्स की एक अलग प्रजाति धरती पर आने वाली है जिसे डिस्टेंट्स कहते हैं. वो धरती को इंसानों से लेने आ रहे हैं. उसने बताया कि ये ऐसी लड़ाई होगी जिसे हम जीत नहीं पाएंगे.

4 साल बाद आएंगे हमें बचाने वाले एलियन्स
शख्स ने एक वीडियो में ये भी दावा किया है कि चैंपियन्स नाम की एलियन्स की एक प्रजाति भी आएगी जो हमें डिस्टेंट एलियन्स से बचा लेगी. उसने 23 मार्च वाले वीडियो में कहा कि उस दिन एक अलग ग्रह पर 8 हजार लोगों को एलियन्स अपने साथ लेते जाएंगे. शख्स ने कहा कि जो 8 हजार लोग गए हैं उनकी यात्रा काफी लंबी होगी और और चैंपियन्स को आने में करीब 4 साल का वक्त लगेगा और वो लाइट की स्पीड से भी तेज हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.