पाकिस्तान
के
पूर्व
प्रधानमंत्री
इमरान
खान
लाहौर
उच्च
न्यायालय
के
लिए
रवाना
हो
गए
हैं।
लाहौर
हाईकोर्ट
ने
शुक्रवार
को
पाकिस्तान
तहरीक-ए-इंसाफ
(पीटीआई)
के
अध्यक्ष
इमरान
खान
को
शाम
5.30
बजे
तक
पेश
होने
का
निर्देश
दिया
है।
इस
बीच
बड़ी
संख्या
में
पीटीआई
कार्यकर्ता
और
उनके
समर्थक
उनके
साथ
लाहौर
हाईकोर्ट
जा
रहे
हैं।
इनमें
से
कई
समर्थक
डंडों
और
लोहे
की
छड़ों
से
लैस
हैं।
70
वर्षीय
नेता
के
साथ
खान
के
ज़मान
पार्क
निवास
से
लगभग
5
किमी
(3
मील)
दूर
अदालत
भवन
तक
जा
रहे
हैं।
इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से राहत, लाहौर हाईकोर्ट के लिए हुए रवाना, हजारों समर्थक भी साथ
