इमरान खान को जब 9 मई को गिरफ्तार किया गया था, तो उनके समर्थकों ने सरकारी दफ्तरों और सेना के ठिकानों को निशाना बनाया था और इमरान खान का दावा है, कि उनके 10 हजार समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है।
International
oi-Abhijat Shekhar Azad

Imran
Khan
News:
पाकिस्तान
तहरीक-ए-इंसाफ
(पीटीआई)
के
अध्यक्ष
इमरान
खान,
जो
कई
अदालती
मामलों
का
सामना
कर
रहे
हैं,
वो
आज
रावलपिंडी
में
नेशनल
अकाउंटिबिलिटी
ब्यूरो
(एनएबी)
के
दफ्तर
में
पेश
होने
के
लिए
लाहौर
स्थिति
अपने
घर
से
निकल
चुके
हैं।
माना
जा
रहा
है,
कि
एनएबी
दफ्तर
में
पूछताछ
के
बाद
उन्हें
गिरफ्तार
किया
जा
सकता
है,
लिहाजा
पूरे
पाकिस्तान
में
सुरक्षा
के
कड़े
इंतजाम
किए
गये
हैं,
वहीं
इमरान
खान
ने
अपने
समर्थकों
से
एक
बार
फिर
से
सड़कों
पर
उतरने
की
अपील
की
है।
हालांकि,
इस
बार
उन्होंने
अपने
समर्थकों
से
शांतिपूर्ण
प्रदर्शन
करने
की
अपील
की
है।
इमरान
खान
ने
कल
देर
रात
ट्विटर
स्पेस
पर
बोलते
हुए
कहा
था,
कि
80
प्रतिशत
संभावना
है,
कि
एनएबी
के
दफ्तेर
में
कल
उन्हें
गिरफ्तार
कर
लिया
जाएगा।
हालांकि,
पाकिस्तान
के
कई
पत्रकारों
का
कहना
है,
कि
इमरान
खान
का
अब
खेल
खत्म
हो
चुका
है
और
अब
उन्हें
किसी
भी
हाल
में
बख्शा
नहीं
जाएगा।
वहीं,
कल
कुछ
पाकिस्तानी
पत्रकारों
ने
कहा,
कि
इमरान
खान
के
समर्थन
में
अब
लोग
सड़कों
पर
उतरेंगे,
इस
बात
की
संभावना
न्यूनतम
है
और
9-10
मई
को
जो
हुआ,
उसके
बाद,
सेना
की
तरफ
से
जो
प्रतिक्रिया
दी
गई
है,
उसने
लोगों
को
डरा
दिया
है।
इमरान
खान
का
आज
क्या
होगा?
इमरान
खान
ने
सोमवार
को
सीएनएन
से
बात
करते
हुए
कहा,
कि
उनके
करीब
10
हजार
समर्थकों
को
गिरफ्तार
किया
गया
है
और
उनकी
पाकिस्तान
तहरीक-ए-इंसाफ
पार्टी
की
टॉप
लीडरशिप
को
गिरफ्तार
किया
जा
चुका
है।
इमरान
खान
की
पार्टी
के
नेताओं
को
कोर्ट
से
जमानत
मिलती
है,
वो
कोर्ट
के
बाहर
आते
हैं,
जहां
से
उन्हें
फिर
से
गिरफ्तार
कर
लिया
जाता
है।
इमरान
खान
ने
सीएनएन
को
बताया,
कि
“पाकिस्तान
में
अब
जंगल
का
कानून
है,
लॉ
एंड
ऑर्डर
नाम
की
कोई
चीज
नहीं
बची
है
और
पाकिस्तान
की
सरकार
ने
अदालती
आदेशों
को
संविधान
की
धज्जियां
उड़ा
दी
हैं।”
इससे
पहले
18
मई
को
इमरान
खान
को
NAB
दफ्तर
में
पेश
होना
था,
लेकिन
गिरफ्तारी
की
आशंकाओं
के
चलते
ही
वो
पेश
नहीं
हुए
थे।
उन्होंने
उस
वक्त
NAB
को
बताया
था,
कि
उन्होंने
अदालतों
में
जमानत
के
लिए
याचिकाएं
दायर
कर
रखी
हैं।
लेकिन,
इस
बार
वो
NAB
दफ्तर
में
पेश
होने
के
लिए
घर
से
निकल
चुके
हैं।
आपको
बता
दें,
कि
अल-कादिर
ट्रस्ट
केस
में
उनकी
पत्नी,
बुशरा
बीबी
भी
आरोपी
हैं।
हालांकि,
कल
ट्विटर
स्पेस
पर
बोलते
हुए
इमरान
खान
ने
खुद
को
बेगुनाह
बताया।
शिरीन
मजारी
फिर
गिरफ्तार
पूर्व
प्रधान
मंत्री
इमरान
खान
ने
पार्टी
नेता
शिरीन
मजारी
की
फिर
से
गिरफ्तारी
की
कड़ी
निंदा
की
है।
उन्होंने
कहा,
कि
शहबाज
शरीफ
की
सरकार
हर
रोज
एक
नये
स्तर
तक
गिर
रही
है।
इमरान
खान
ने
ट्वीट
करते
हुए
कहा,
कि
शिरीन
मजारी
को
बार
बार
गिरफ्तार
कर,
और
उन्हें
टॉर्चर
कर,
उनकी
आत्मा
को
तोड़ने
की
कोशिश
की
जा
रही
है।
पीटीआई
प्रमुख
ने
कहा,
“देश
तेजी
से
बनाना
रिपब्लिक
बनने
की
ओर
बढ़
रहा
है,
जहां
जिसके
पास
ताकत
है,
वही
सही
है।”
इसके
साथ
ही
इमरान
खान
ने
अल
कादिर
ट्रस्ट
केस
क्या
है,
उसे
अपनी
भाषा
में
सझाने
की
कोशिश
की
है,
जिसे
आप
इस
खबर
के
साथ
अटैच
वीडियो
में
सुन
सकते
हैं।
القادر
یونیورسٹی
کیس
مکمل
تفصیل
عمران
خان
کی
زبانی
;
pic.twitter.com/PLMLSgmB62—
PTI
(@PTIofficial)
May
22,
2023
इसके
अलावा,
पूर्व
प्रधान
मंत्री
इमरान
खान
ने
कहा
है,
कि
उनकी
पार्टी
केवल
सुप्रीम
कोर्ट
की
वजह
से
ही
टिकी
हुई
है
और
उन्होंने
दावा
किया,
कि
पाकिस्तान
में
लोकतंत्र
“एक
धागे
से
लटका
हुआ”
है।
Recommended
Video

Imran
Khan
के
चलते
Supreme
Court
को
उपद्रवियों
ने
क्यों
घेरा
|
Pakistan
|
PDM
|
PTI
|
वनइंडिया
हिंदी
उन्होंने
कहा,
कि
उनके
खिलाफ
150
से
ज्यादा
मामले
दर्ज
हैं
और
जब
वो
उन
मामलों
की
सुनवाई
के
लिए
कोर्ट
जाते
हैं,
तो
उन
मामलों
को
बकवास
बताकर
कोर्ट
में
खारिज
कर
दिया
जाता
है।
इसके
साथ
ही
इमरान
खान
ने
एक
बार
फिर
से
कहा
है,
कि
उनकी
जान
को
खतरा
है
और
उन्होंने
एक
बार
फिर
से
अपने
ऊपर
हुए
एक
हमले
के
लिए
देश
के
आंतरिक
मंत्री
राणा
सनाउल्लाह
को
जिम्मेदार
ठहराया
है।
English summary
Fearing arrest, Imran Khan has left to appear at the NAB office in Rawalpindi.