इसे कहते हैं बाहुबली बच्चा! उम्र से दोगुना है वज़न, देखकर दंग रह जाते हैं डॉक्टर भी …

Baahubali Baccha : बच्चों के जन्म के वक्त उनका वज़न कितना है, ये चीज़ काफी मैटर करती है. कई बार तो बच्चों के कम वज़न की वजह से ही उन्हें तरह-तरह की बीमारियों का खतरा बना रहता है. हालांकि ऐसा कम होता है कि किसी बच्चे का बढ़ा हुआ वज़न देखकर उसके माता-पिता परेशान हो जाएं. उन्हें तो गोल-मटोल बच्चे ही पसंद होते हैं. आज हम आपको एक ऐसा बच्चे के बारे में बताएंगे, जो अपनी उम्र से दोगुना दिखता है.

बच्चे का नाम जेलेन है और उसका स्वास्थ्य आस-पास के इलाके में सुर्खियां बटोर रहा है. जब बच्चे का जन्म हुआ था, तो उसका वज़न सामान्य बच्चों से थोड़ा ही ज्यादा था लेकिन जैसे -जैसे उसकी उम्र बढ़ने लगी, उसके बढ़ते वज़न की वजह से उसे अपने उम्र के बच्चों के कपड़े फिट नहीं आने लगे. मां के साथ-साथ डॉक्टर और आसपास के लोग भी उसकी ग्रोथ देखकर दंग रह जाते हैं.

डेढ़ साल में 4 साल का दिखता है बच्चा
अमेरिका के टेक्सस में रहने वाली 31 साल की मां सलित्ज़ा ने बच्चे को जन्म दिया है. जब जेलेन नाम का ये बच्चा पैदा हुआ था तो उसका वज़न 3.6 किलोग्राम था, जो सामान्य ही था. हालांकि वो जब बड़ा होने लगा तो उसकी ग्रोथ आम बच्चों से अलग थी. उसे 12 से 18 महीने की उम्र में अपनी उम्र के बच्चों की जगह बड़े बच्चों के कपड़े आते हैं. यहां तक कि डॉक्टर के पास जाने पर भी वे हर बार उसे उम्र से बड़ा समझ लेती हैं. पेशे से एथलीट ट्रेनर सलित्ज़ा का बड़ा बेटा 4 साल का है, जिसके कपड़े डेढ़ साल की उम्र में ही जेलेन को आते हैं.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.