इस गांव में गायों की मौत बनी रहस्य, कुछ की पूंछ गायब तो कुछ के गले में चोट के निशान

Cattle killng in US: अमेरिका के एक गांव में लगातार हो रही गायों की मौत से लोग चिंता में है। अभी तक इन गायों और अन्य मवेशियों की मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है। हालांकि, विशेषज्ञ इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

Bizarre

oi-Kusum Bhatt

Google Oneindia News
Cow


Cattle
killings
in
US
village:

एक
शहर
गायों
की
मौत
को
लेकर
हाई
अलर्ट
पर
है।
यहां
के
लोग
इस
गुत्थी
को
सुलझाने
में
लगे
हुए
हैं
कि
आखिर
अचानक
इतनी
गायों
की
मौत
हो
क्यों
रही
है।
इस
गांव
के
स्थानीय
लोग
भी
गायों
पर
होने
वाले
हमले
को
लेकर
बेहद
परेशान
हैं।
स्थानीय
लोगों
का
दावा
है
कि
हमलावर
अपने
पीछे
कोई
निशान
नहीं
छोड़
रहा
है।
इसलिए
ये
पता
लगा
पाना
काफी
मुश्किल
है
कि
आखिरकार
इन
गायों
को
मार
कौन
रहा
है।
ऐसे
में
गायों
की
लगातार
हो
रही
मौतों
को
रोक
पाना
बेहद
मुश्किल
है।

‘द
मिरर’
की
एक
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
रिका
का
एक
गांव
यहां
होने
वाली
गायों
की
मौतों
को
लेकर
सुर्खियों
में
है।
इस
गांव
में
गायों
की
लगातार
हो
रही
मौतों
ने
लोगों
के
मन
में
कई
तरह
के
सवाल
खड़े
कर
दिए
हैं।
मीकर
गांव
के
लोकल
लोगों
का
कहना
है
कि
गायों
को
कौन
मार
रहा
है,
इस
बात
का
खुलासा
अभी
तक
नहीं
हो
सका
है।

‘द
डेब्रीफ’
की
रिपोर्ट
में
बताया
गया
है
कि
ये
हमले
अक्टूबर
2022
में
शुरु
हुए,
जब
क्लिंगलेस्मिथ
के
एक
परिवार
के
खेत
में
19
बछड़ों
के
शव
पाए
गए।
चौंकाने
वाली
तो
ये
है
कि
उनमें
से
कुछ
गांयों
की
पूंछ
गायब
थी,
जबकि
कई
गायों
के
गले
में
कुत्तों
के
दांत
के
निशान
थे।

कोलोराडो
पार्क
एंड
वाइल्डलाइफ
नॉर्थवेस्ट
रीजन
मैनेजर
ट्रैविस
ब्लैक
ने
कहा
कि
हमारे
जिला
वन्यजीव
अधिकारियों
को
खासतौर
से
भालुओं
और
पहाड़ी
शेरों
से
होने
वाले
नुकसान
की
पहचान
करने
के
लिए
ट्रेनिंग
दी
जाती
है।
उन्होंने
आगे
कहा
कि
मरे
हुए
बछड़ों
के
शरीर
पर
कोई
निशान
भी
नहीं
थे।
लेकिन
उनमें
से
कई
को
देखने
के
बाद
ऐसा
लग
रहा
था
कि
वे
भेड़ियों
के
शिकार
हुए
थे।

कुछ
महीने
बाद
एक
आधिकारिक
बयान
जारी
किया
गया
और
बताया
कि
एरिया
में
भेड़िए
भी
नहीं
हैं।
कम
से
कम
10
साल
पहले
ही
इस
एरिया
से
भेड़ियों
को
हटा
दिया
गया
था।
ऐसे
में
अब
ये
मामला
और
भी
गंभीर
बन
गया
है
कि
अगर
भेड़िये
नहीं
हैं
तो
इन
गायों
का
शिकार
आखिरकार
कर
कौन
रहा
है।
इस
मामले
का
पता
लगाने
के
लिए
पूरे
एरिया
में
कैमरा
भी
लगाया
गया
है।
साथ
ही
इन
गायों
के
डीएनए
सैंपल
भी
लिए
गए
हैं।
हालांकि,
बावजूद
इसके
कोई
सबूत
हाथ
नहीं
लग
पाया।

मरी
हुई
गायों
के
सैंपल
लेने
के
बाद
जांच
बंद
कर
दी
गई।
सीपीडब्ल्यू
के
प्रवक्ता
ने
कहा
कि
जांच
में
बछड़ों
की
मौत
के
सटीक
कारणों
का
पता
नहीं
लग
सका।
कुछ
और
मवेशियों
के
भी
शरीर
पर
घाव
मिले।
हालांकि,
इनके
शिकारियों
का
कुछ
भी
पता
नहीं
लग
सका।
विशेषज्ञों
की
मानें,
तो
इसके
पीछे
कुत्तों
का
हाथ
भी
हो
सकता
है।
हो
सकता
है
कि
कुत्तों
ने
इन
मवेशियों
पर
हमला
किया
हो,
जिसके
बाद
वो
घायल
हो
गए
हों
और
फिर
मर
गए
हों।
हालांकि,
कुत्तों
की
कौन
सी
प्रजाति
इसके
पीछे
है,
या
बात
साफ
नहीं
है।

ये भी पढ़ें: बिना पंखों के सांप ने भरी ऐसी उड़ान, देखने वालों के उड़ गए होशये
भी
पढ़ें:
बिना
पंखों
के
सांप
ने
भरी
ऐसी
उड़ान,
देखने
वालों
के
उड़
गए
होश

Recommended
Video

Cow
Slaughter
पर
लगे
Ban,
‘गोहत्या
करने
वाला
नरक
में
सड़ता
है’
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

cattle killing in a village is a mystery even for researchers

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.