भारत सरकार गूगल पर एंटीट्रस्ट मामले के बाद एक बार फिर कार्रवाई करने की तैयारी में हैं। आईटी मंत्री ने बताया कि गूगल ने अपनी स्थिति का गलत इस्तेमाल किया है।
India
oi-Deepak Saxena

दुनियाभर
में
गूगल
पर
एंटीट्रस्ट
की
जांच
चल
रही
है।
वहीं,
भारत
सरकार
भी
गूगल
के
खिलाफ
कार्रवाई
की
योजना
बना
रहा
है।
एक
रिपोर्ट
के
अनुसार,
आईटी
मंत्री
राजीव
चंद्रशेखर
ने
बताया
कि
पिछले
साल
एक
एंटीट्र्स्ट
वॉचडॉग
ने
पाया
कि
गूगल
अपनी
शक्तियों
का
गलत
इस्तेमाल
कर
रहा
है।
आईटी
मंत्री
राजीव
चंद्रशेखर
ने
एक
इंटरव्यू
में
बताया
कि
इस
तरह
के
मामले
बेहद
ही
गंभीर
होते
हैं,
साथ
ही
सरकार
गूगल
के
खिलाफ
कार्रवाई
करेगी।
मंत्रालय
आने
वाले
हफ्तों
में
कार्रवाई
को
अंजाम
देगा।
हम
पीछे
नहीं
हटेंगे।
वहीं,
मंत्री
चंद्रशेखर
ने
सरकार
की
कार्रवाई
नीति
और
किस
तरह
के
एक्शन
लेने
पर
बात
करने
से
इंकार
कर
दिया।
बता
दें
कि
पिछले
साल
अक्टूबर
में
ही
भारत
सरकार
की
एंटीट्रस्ट
इकाई
ने
दो
मामलों
में
गूगल
पर
275
मिलियन
डॉलर
यानी
2280
करोड़
रुपये
का
जुर्माना
लगाया
था।
ये
जुर्माना
गूगल
पर
एंड्रॉयड
ऑपरेटिंग
सिस्टम
बाजार
में
अपनी
प्रमुख
स्थिति
के
गलत
इस्तेमाल
और
डेवलपर्स
को
एप
भुगतान
सिस्टम
का
इस्तेमाल
करने
के
लिए
मजबूर
करने
के
लिए
लगाया
गया
था।
राजीव
चंद्रशेखर
ने
बताया
कि
ये
हमारे
लिए
ही
नहीं,
बल्कि
भारत
के
डिजिटल
इको
सिस्टम
के
लिए
बहुत
ही
चिंताजनक
है।
इस
मामले
पर
बहस
की
कोई
अनिवार्यता
नहीं
है।
गूगल
की
तरफ
से
अभी
तक
कोई
जवाब
नहीं
आया
है।
वहीं,
गूगल
ने
बताया
कि
अब
फोन
के
साथ
प्री
इंस्टॉल
गूगल
एप्स
को
भी
अनइंस्टाल
किया
जा
सकेगा।
ये
भी
पढ़ें:
बृजभूषण
सिंह
की
चुनौती
पर
बोलीं
विनेश
फोगाट,
सभी
लड़कियां
नार्को
टेस्ट
कराने
को
तैयार
English summary
Indian government will take action again on Google after antitrust matter