एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवेसना की दिल्ली यूनिट लॉन्च, ‘महाराष्ट्र मॉडल’ लागू करेगी पार्टी

महाराष्ट्र की सत्ताधारी शिवसेना ने राजधानी दिल्ली में भी अपनी इकाई शुरू की है। सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी का कहना है कि वह राजधानी में विकास के लिए महाराष्ट्र मॉडल अपनाएगी।

India

oi-Anjan Kumar Chaudhary

Google Oneindia News
Maharashtra CM Eknath Shindes Shiv Sena launches party unit in Delhi, party reaches 20 states

महाराष्ट्र
में
मुख्यमंत्री
एकनाथ
शिंदे
की
अगुवाई
वाली
सत्ताधारी
शिवसेना
ने
रविवार
को
पार्टी
की
दिल्ली
यूनिट
लॉन्च
की
है।
इस
मौके
पर
पार्टी
की
ओर
से
कहा
गया
है
कि
वह
राष्ट्रीय
राजधानी
में
विकास
के
लिए
‘महाराष्ट्र
मॉडल’
को
लागू
करेगी।
महाराष्ट्र
में
तमाम
सियासी
अटकलों
के
बीच
यह
पार्टी
का
राष्ट्रीय
स्तर
पर
विस्तार
के
एक
कदम
के
रूप
में
देखा
जा
रहा
है।


शिवसेना
की
दिल्ली
यूनिट
लॉन्च

राजधानी
दिल्ली
में
शिवसेना
की
यूनिट
शुरू
करने
के
मौके
पर
पार्टी
के
वरिष्ठ
नेता
आनंदराव
अडसुल
और
अंशुमान
जोशी
ने
कई
नेताओं
को
भी
दल
में
शामिल
कराया
है।
इस
दौरान
पार्टी
नेताओं
ने
जोर
देकर
कहा
कि
शिवसेना
भूमिपुत्रों
को
अधिकार
दिलाने
के
लिए
संघर्ष
करेगी
और
दिल्ली
से
भ्रष्टाचार
को
उखाड़
फेंकेगी।


जल्द
दिल्ली
पहुंचेंगे
सीएम
शिंदे-
शिवसेना

इस
बीच
शिवसेना
नेता
आनंदराव
अडसुल
ने
बताया
है
कि
पार्टी
प्रमुख
सीएम
एकनाथ
शिंदे
जल्द
राष्ट्रीय
राजधानी
आएंगे
और
दिल्ली
यूनिट
से
जुड़े
पार्टी
पदाधिकारियों
के
नामों
का
ऐलान
करेंगे।
उन्होंने
कहा,
‘हम
लोगों
और
स्थानीय
नेताओं
तक
अपनी
मानवता,
समावेशिता
और
सुशासन
के
एजेंडे
के
साथ
पहुंच
रहे
हैं।’


दिल्ली
में
विकास
का
‘महाराष्ट्र
मॉडल’
लागू
करेगी
शिवसेना

शिवसेना
ने
इसके
साथ
ही
अपना
‘सुशासन,
महाराष्ट्र
मॉडल
और
अपना
अभिमान,
धनुष-बान’
कैंपेन
भी
लॉन्च
किया
है।
अडसुल
का
कहना
है
कि
दिल्ली
यूनिट
की
शुरुआत
के
साथ
ही
राष्ट्रीय
राजधानी
वह
20वां
राज्य/केंद्र
शासित
प्रदेश
बन
गई
है,
जहां
शिवसेना
की
इकाई
है।

उनके
मुताबिक,
‘पार्टी
राष्ट्रीय
स्तर
पर
अपनी
पहुंच
बढ़ाने
के
लिए
अनुभवी
नेतृत्व
का
लाभ
उठाएगी।
हमारे
मुख्यमंत्री
एकनाथ
शिंदे
ने
महाराष्ट्र
में
शासन
का
एक
मॉडल
दिया
है
और
पार्टी
के
युवा
नेता
दिल्ली
और
बाकी
राज्यों
में
भी
इसके
विस्तार
के
लिए
उसी
पर
निर्भर
हैं।’


‘शिवसेना
दिल्ली
में
भ्रष्टाचार
के
खिलाफ
लड़ेगी’

उन्होंने
यह
बात
याद
दिलाने
की
कोशिश
की
कि
शिवसेना
के
संस्थापक
बालासाहेब
ठाकरे
ने
1984
के
सिख-विरोधी
दंगों
में
मुंबई
और
महाराष्ट्र
में
सिखों
को
बचाया
था।
वहीं
पार्टी
नेता
जोशी
ने
कहा
कि
शिवसेना
दिल्ली
में
भ्रष्टाचार
के
खिलाफ
लड़ेगी।

इसे भी पढ़ें- Shirdi Saibaba Temple: क्या 1 मई से बंद हो रहा शिरडी का साईं मंदिर? बड़ा अपडेट आया सामनेइसे
भी
पढ़ें-
Shirdi
Saibaba
Temple:
क्या
1
मई
से
बंद
हो
रहा
शिरडी
का
साईं
मंदिर?
बड़ा
अपडेट
आया
सामने

Recommended
Video

Maharashtra
Politics
:
Uddhav
Thackeray
ने
Cm
Shinde
पर
कर
डाली
ये
विवादित
टिप्पणी
|
वनइंडिया
हिंदी

वो
बोले,’दिल्ली
की
समस्या
को
सिर्फ
भूमिपुत्र
ही
समझ
सकते
हैं।
लोगो
को
पानी
और
बिजली
के
बढ़े
हुए
बिल
मिल
रहे
हैं,
इसलिए
मुफ्त
पानी
और
बिजली
का
वादा
पूरा
नहीं
हुआ
है।’
(इनपुट-पीटीआई)

English summary

Maharashtra CM Eknath Shinde’s Shiv Sena has launched the party unit in Delhi. The party has said that it will adopt the Maharashtra model for Delhi development. It has also targeted corruption in Delhi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.