एक्शन मोड में पंजाब की भगवंत मान सरकार, एक और बड़ा कदम उठाने की तैयारी

पंजाब की मान सरकार के कैबिनेट में बड़े बदलाव की तैयारी है। कैबिनेट में तीन मंत्रियों के विभागों में परिवर्तन किया जा सकता है।

Samachar

oi-Mukesh Pandey

Google Oneindia News
CM Bhagwant Mann

आम
आदमी
पार्टी
सरकार
का
एक
साल
पूरा
होने
से
एक
दिन
पहले
बुधवार
को
मुख्यमंत्री
भगवंत
मान
द्वारा
पांच
मंत्रियों
के
विभाग
बदलने
के
बाद
तीन
और
मंत्रियों
के
विभाग
बदलने
की
तैयारी
की
जा
रही
है।
सूत्रों
के
मुताबिक
सभी
मंत्रियों
के
एक
साल
के
कामकाज
की
समीक्षा
होगी।
इसमें
पता
लगाया
जाएगा
कि
मंत्रियों
ने
अपने
विभागों
में
क्या
काम
किया
है।
इससे
जनता
को
कितना
लाभ
हुआ
है?
उन्होंने
अभी
तक
विभिन्न
योजनाओं
को
लागू
किया
है
या
नहीं।

साथ
ही
यह
भी
देखा
जाएगा
कि
चुनाव
घोषणा
पत्र
के
अनुसार
यदि
संबंधित
मंत्रियों
ने
विभाग
से
संबंधित
कोई
वादा
किया
था
तो
वह
पूरा
हुआ
या
नहीं।
सभी
जिलों
को
इसका
लाभ
मिल
रहा
है
या
नहीं।
इस
आकलन
में
लोगों
के
प्रति
उनके
व्यवहार
को
भी
देखा
जाएगा
कि
मंत्री
बनने
के
बाद
उनके
व्यवहार
में
कोई
बदलाव
तो
नहीं
आया।
मंत्री
लोगों
से
मिलनसार
हैं
या
नहीं।
अधिकारियों
से
उनका
तालमेल
ठीक
है
या
नहीं।
इन
सभी
बातों
का
मूल्यांकन
मुख्यमंत्री
भगवंत
मान
करेंगे।
इसके
बाद
ही
आगे
कोई
फैसला
लिया
जाएगा।

रंगला पंजाब की दिशा में बढ़े कदम, जानिए भगवंत मान सरकार के अहम फैसले रंगला
पंजाब
की
दिशा
में
बढ़े
कदम,
जानिए
भगवंत
मान
सरकार
के
अहम
फैसले


इन
विभागों
पर
रहेगा
फोकस

सूत्रों
के
मुताबिक
इस
मूल्यांकन
में
पब्लिक
डीलिंग
विभागों
पर
विशेष
फोकस
रहेगा।
इनमें
शिक्षा,
खनन,
स्वास्थ्य,
बिजली,
जन
स्वास्थ्य,
स्थानीय
निकाय
और
जनसंपर्क
विभाग
के
मंत्रियों
के
फैसलों
की
समीक्षा
की
जाएगी।
यह
भी
देखा
जाएगा
कि
उनके
विभाग
से
जुड़े
लोगों
का
काम
समय
पर
पूरा
हो
रहा
है
या
नहीं।
इसके
अलावा
यह
भी
पता
चला
है
कि
आप
हाईकमान
ने
एक
साल
के
काम
के
मूल्यांकन
के
लिए
अगले
हफ्ते
बैठक
भी
बुलाई
है।
बैठक
में
पार्टी
संयोजक
और
दिल्ली
के
मुख्यमंत्री
अरविंद
केजरीवाल,
सी.एम.
भगवंत
मान
समेत
पार्टी
के
वरिष्ठ
पदाधिकारी
मौजूद
रहेंगे।

English summary

Punjab government in action mode ready to take another big step

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.