
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
त्रिपुरा के अगरतला में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव के टुकड़े भी बरामद कर लिए हैं।
क्या है मामला
मृतका की पहचान 15 वर्षीय तनुजा बेगम के रूप में हुई है। तनुजा का निकाह कायेम मियां से करीब आठ महीने पहले हुई थी। तनुजा के छोटे भाई बापन मियां ने बताया कि तनुजा बीते शुक्रवार से लापता चल रही थी। तनुजा की मां की जब अपनी बेटी से बात नहीं हुई तो वह उसके ससुराल अगरतला के मुस्लिमपारा इलाके में गई, जहां उनकी बेटी अपने पति के साथ रहती थी। हालांकि वहां भी कोई नहीं मिला।
खबर के अनुसार, तनुजा की मां को घर में खून के धब्बे मिले तो उसने रोना शुरू कर दिया। इसके बाद महिला के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस ने कायेम मियां की तलाश शुरू की और कई घंटे की तलाश के बाद उसे दबोच लिया।