विराट के दुश्मन नंबर-1 जम्पा
कमिंस का नाम दूसरे नंबर पर
दूसरे नंबर परऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का नाम आता है, जिन्होंने विराट कोहली को 28 पारियों में सात बार आउट किया। भारत के पास भी क्वालिटी स्पिन अटैक है। कुलदीप यादव इस साल पांच मैचों में 11 विकेट लेकर भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रहे हैं। युजवेंद्र चहल का साथ मिलते ही दोनों और घातक हो जाते हैं।
गिल का पार्टनर कौन होगा?
साल 2023 में खेले गए छह वनडे मुकाबलों में शुभमन गिल ने तीन शतक और 113.40 की औसत के साथ 567 रन बनाए हैं। पहले मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का दबाव होगा। अहमदाबाद में चौथे और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक के बाद उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हो सकता है शुभमन गिल का ओपनिंग साथी ईशान किशन को बनाया जाए।
वर्ल्ड कप का साल
50 ओवर का वर्ल्ड कप इसी साल अक्टूबर नवंबर में भारत में होगा। भारत ने अपना पिछला विश्वकप घरेलू सरजमीं पर महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 2011 में जीता था। इसे ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम से भी ऐसी ही सफलता की उम्मीद होगी। भारतीय टीम ने इस साल श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अलग-अलग वनडे सीरीज में सभी छह मैच जीतकर शानदार शुरुआत की है।