कुत्ते पालने का शौक तो अच्छा पर उसे संभालना भी आना चाहिए. आजकल लोग कुत्तों को यूं ही घर में खुला छोड़ देते हैं. इस भरोसे के साथ कि वह कुछ नहीं करेगा. घर में कोई आ जाए तो भी उसे बांधा नहीं जाता. उसे अंदर नहीं ले जाया जाता. वह लोगों के आसपास घूमता रहता है पर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. पर यही लापरवाही बोस्टन में छह साल की एक मासूम बच्ची के लिए जानलेवा बन गई.
छह साल की लिली नॉर्टन को क्या पता था कि वह जिस दोस्त के घर वह जा रही है वहां उसकी जान का दुश्मन बैठा हुआ है. मासूम सी बच्ची अपने दोस्त के पास खेलने गई थी. वहां उसकी मां ने पिटबुल डॉग पाल रखा था. उन्होंने उसे बांधा भी नहीं था. दोनों बच्चे टेबल पर ताश खेलने जा रहे. दोस्त कार्ड लेने के जैसे ही घर के अंदर गया, पिटबुल डॉग ने लिली पर हमला बोल दिया. कार्ड लेकर दोस्त जब आया तो देखा कि लिली कुत्ते के मुंह में थी. कुत्ता उसे नोच रहा था. यह देखकर वह चिल्लाया. अपनी मां को बुलाया और किसी तरह उस बच्ची को कुत्ते से छुड़ाया गया.
11 घंटे चला ऑपरेशन
बच्ची को लेकर दोनों अस्पताल पहुंचे. वह खून से लथपथ थी. डॉक्टर ने भी देखा तो हैरान रह गए. उसका चेहरे पर हर जगह कुत्ते के दांत के निशान थे. गालों से मांस का लोथड़ा निकल आया था. तुंरत उसे मेडिकल हेलीकॉप्टर के जरिए बोस्टन चिल्ड्रन हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टरों की टीम ने इमर्जेंसी में उसका ऑपरेशन शुरू किया. करीब 11 घंटे तक ऑपरेशन चला. यह जानकर आपका कलेजा कांप उठेगा कि मासूम सी बच्ची को 1000 टांके लगाने पड़े. डॉक्टरों ने कहा, आंखों के नीचे से गले के ऊपर तक पूरा कट चुका है, इसलिए काफी गंभीरता से इलाज की जरूरत होगी.
अब मुस्कुरा भी नहीं पाएगी
डॉक्टरों ने कहा, मासूम के चेहरे पर इतनी गहरी चोट लगी है कि उसकी लार ग्रंथियां काम नहीं कर रही हैं. मांसपेशियां बहुत क्षतिग्रस्त हैं. वह कभी पहले की तरह मुस्कुरा भी नहीं पाएगी. लिली के परिवार से जुड़े सीजे पिचर ने बताया कि यह बेहद दर्दनाक पल है. आप कल्पना कर सकते हैं कि उस बच्ची ने कितना दर्द और खौफ झेला होगा. उसकी मां पर क्या गुजर रही होगी. मां डोरोथी नॉर्टन ने फेसबुक पर अपडेट किया. अभी वह होश में आई है. कुछ बात करने की कोशिश कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 14:43 IST