कंझावला कांड में कई अहम खुलासे हुए हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक पांचों आरोपियों की मदद करने के लिए दो लोग आए थे। उनकी तलाश की जा रही है।
India
oi-Ashutosh Tiwari

कंझावला
कांड
की
गुत्थी
पांच
दिन
बाद
भी
नहीं
सुलझ
पाई
है।
जिस
वजह
से
दिल्ली
पुलिस
की
जांच
पर
सवाल
खड़े
हो
रहे
थे।
मामले
की
गंभीरता
को
देखते
हुए
दिल्ली
पुलिस
के
स्पेशल
सीपी
सागर
प्रीत
हुड्डा
ने
गुरुवार
को
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
की
और
इस
केस
से
जुड़े
सभी
सवालों
के
जवाब
दिया।
उन्होंने
बताया
कि
इस
घटना
में
पांच
आरोपियों
को
गिरफ्तार
किया
गया,
लेकिन
दो
आरोपी
और
भी
शामिल
हैं।
वो
आरोपियों
की
मदद
करने
आए
थे।
घटना
के
बाद
से
ही
दोनों
फरार
हैं,
जिनकी
तलाश
में
पुलिस
की
छापेमारी
जारी
है।
स्पेशल
सीपी
हुड्डा
के
मुताबिक
पांचों
आरोपियों
के
बयान
में
विरोधाभास
है।
वो
लगातार
अपने
बयान
बदल
रहे।
घटना
को
अंजाम
देने
के
बाद
दो
लोग
उनकी
मदद
करने
पहुंचे
थे,
जबकि
पांचों
मुख्य
आरोपी
ऑटो
की
मदद
से
फरार
हुए।
दिल्ली
पुलिस
की
प्रारंभिक
जांच
में
ये
भी
साफ
हो
गया
है
कि
आरोपियों
और
अंजलि
की
कोई
पुरानी
पहचान
नहीं
थी।
अंजलि
की
दोस्त
के
साथ
भी
उनका
कोई
कनेक्शन
नहीं
था।
इसके
अलावा
यौन
शौषण
वाली
थ्योरी
भी
गलत
है।
वहीं
शुरू
में
खबर
आई
थी
कि
आरोपी
दीपक
हादसे
के
वक्त
गाड़ी
चला
रहा
था,
लेकिन
अब
दिल्ली
पुलिस
ने
दावा
किया
है
कि
अमित
की
ड्राइविंग
के
दौरान
ये
हादसा
हुआ।
इससे
जुड़े
सबूत
भी
जांच
टीम
ने
हासिल
कर
लिए
हैं।
वहीं
घटना
के
बाद
आशुतोष
और
अंकुश
खन्ना
नाम
के
आरोपी
उनकी
मदद
करने
पहुंचे
थे।
वो
अभी
फरार
हैं।
उनकी
तलाश
के
लिए
दिल्ली
पुलिस
की
18
टीमें
काम
पर
लगी
हुई
हैं।
स्पेशल
सीपी
के
मुताबिक
उनको
अभी
फाइनल
पोस्टमार्टम
रिपोर्ट
का
इंतजार
है,
इसके
बाद
ही
अंजलि
के
नशे
में
होने
वाली
बात
साफ
हो
पाएगी।
जांच
टीम
की
पूरी
कोशिश
है
कि
वो
मजबूत
चार्जशीट
बनाए,
ताकि
अंजलि
के
गुनहगारों
को
कड़ी
से
कड़ी
सजा
मिले।
अमित
के
पास
डीएल
नहीं
पुलिस
के
मुताबिक
अमित
के
पास
ड्राइविंग
लाइसेंस
नहीं
था।
ऐसे
में
उसके
भाई
ने
दीपक
से
कहा
कि
वो
पुलिस
के
सामने
ये
बयान
दे
कि
वो
कार
चला
रहा
था।
पुलिस
ने
मामले
में
जो
दो
नए
आरोपी
बनाएं
हैं,
उसमें
एक
अमित
का
भाई
भी
है।
नया
सीसीटीवी
फुटेज
से
मिली
मदद
पुलिस
के
हाथ
एक
नया
सीसीटीवी
फुटेज
लगा
है,
जिसमें
पांचों
आरोपी
कार
से
निकलते
दिखाई
दे
रहे।
जहां
पर
कार
रुकी,
वहां
पर
दोनों
नए
आरोपी
उनकी
मदद
के
लिए
खड़े
थे।
Recommended
Video
Kanjhawala
Case
में
Arvind
Kejriwal
बोले-
फांसी
हो,
BJP
नेता
के
नामपर
जमकर
बवाल
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
Sultanpuri Kanjhawala case two more involved apart 5 Delhi Police