कप्तानी मिलते ही खुद को स्ट्राइक बोलर समझने लगे क्रुणाल पंड्या, मुंबई वालों ने लंका लगा दी

चेन्नई: केएल राहुल के इंजर्ड होकर आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स ने कप्तानी की जिम्मेदारी क्रुणाल पंड्या को सौंपी। छोटे भाई हार्दिक पंड्या की ही तरह क्रुणाल भी बढ़िया कप्तानी कर रहे हैं। लखनऊ लगातार को लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंचाया। जब केएल राहुल कप्तान थे, तब पंड्या को इतनी बोलिंग नहीं मिलती थी, लेकिन अब सीनियर पंड्या खुद को बोलिंग में प्रमोट कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार रात एलिमिनेटर में तो पहला ही ओवर लेकर आ गए। मगर 32 साल के इस स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स का यह दांव उल्टा पड़ गया। 32 साल के इस ऑलराउंडर की मुंबई वालों ने बेदम पिटाई कर दी।

पावरप्ले में जमकर पिटाई

मैच की पहली ही गेंद पर बतौर स्ट्राइक बोलर आए क्रुणाल पंड्या को ईशान किशन ने चौके के लिए मारा। हालांकि आखिरी चार बॉल रोहित शर्मा डॉट खेल गए, लेकिन इसकी भरपाई अगले ओवर में की। क्रुणाल के दूसरे और पारी के तीसरे ओवर से कुल 16 रन आए, जिसमें हिटमैन ने एक छक्का और एक चौका मारा। दो ओवर में 17 रन लुटाने के बाद क्रुणाल लगातार तीसरा ओवर फेंकने आ गए। यह पावरप्ले का आखिरी ओवर भी था, जिसमें उन्हें कैमरन ग्रीन ने तीन चौके मारे। इस तरह छह ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 62/2 रहा और क्रुणाल तीन ओवर में 33 रन देकर बेहद महंगे साबित हुए।

अच्छे ऑलराउंडर हैं क्रुणाल

2016 में मुंबई इंडियंस की ओर से अपने आईपील करियर का आगाज करने वाले क्रुणाल ने 113 मैच में 70 विकेट चटकाए हैं। मुंबई के खिलाफ मैच से पहले मौजूदा सीजन में उन्होंने 14 मुकाबलों में कुल 228 गेंदें फेंकी थी, जिसमें 7.24 की इकॉनमी से नौ विकेट चटकाए। आईपीएल में निचले पायदान पर आकर तेज गति से रन बनाने और विकेट चटकाने की क्षमता के चलते उन्हें 2018 में ही भारतीय टी-20 टीम में डेब्यू का मौका मिला। 2021 में उन्होंने पहला वनडे इंटरनेशनल भी खेल लिया। पांच वनडे और 19 टी-20 इंटरनेशनल में क्रुणाल पंड्या के नाम कुल एक अर्धशतक और 17 विकेट हैं।

LSG vs MI: कोहली-कोहली चिल्ला रहे थे चेपॉक के दर्शक, विकेट लेने के बाद नवीन ने निकाला जश्न का नया तरीकाIPL 2023: रेप-मर्डर की धमकी, शुभमन गिल की बहन पर भद्दे कमेंट, अब महिला आयोग की भी विवाद में एंट्री

IPL 2023 Highlights: GT ने LSG को धोया, Hardik Pandya के सामने Krunal Pandya की एक न चली

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.