दुनिया में हर व्यक्ति चाहता है कि वो अमीर बने, उसके पास ढेरों पैसे हों और वो दुनिया की हर सुख-सुविधा का आनंद ले सके. लोग फिल्मी हस्तियों को देखते हैं तो उनकी कमाई से जलते हैं. फिल्मी सितारों को अभिनय करने के लिए करोड़ों रुपये मिलते हैं. पर कई बार इतनी कमाई करने के लिए आपको अभिनय करने की जरूरत नहीं पड़ती, सिर्फ एक क्यूट सा डॉग पालने की जरूरत पड़ती है! जी हां, इन दिनों एक महिला काफी चर्चा में हैं, जिनके पास एक कुत्ता है और उसके भरोसे वो 1 साल में करोड़ों (Billionaire dog) रुपये कमाती है. या यूं कहा जाए कि वो कुत्ता किसी फिल्मी हीरो की तरह साल में करोड़ों (Dog earn 8 crore in 1 year) रुपये कमाई करता है और उन रुपयों के भरोसे उसके मालिक-मालकिन अपनी जिंदगी बिताते हैं.
इंस्टाग्राम यूजर कर्टनी बडजिन (Courtney Budzyn), टकर (Tucker) और टॉड (Todd) नाम के दो कुत्तों की मालकिन हैं. उनका कुत्ता टकर एक गोल्डन रिट्रीवर (Golden Retriever) प्रजाति का कुत्ता है जो सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी है. जहां कर्टनी को इंस्टाग्राम पर 5 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, वहीं टकर को 34 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. टकर की इतनी ज्यादा फैन फॉलोइंग का फायदा कर्टनी को ही हो रहा है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 24, 2023, 06:00 IST