कर्नाटक के 865 सीमावर्ती गांवों में महाराष्ट्र की स्वास्थ्य बीमा योजना लागू नहीं होने देगी बोम्‍मई सरकार

महाराष्‍ट्र लगातार कर्नाटक के सीमावर्ती गांवों पर अपना दावा कर रहा है। अब इन गांवों में महाराष्‍ट्र सरकार हेल्‍थ बीमा पॉलिसी लाने की प्‍लानिंग कर रहा है लेकिन बोम्‍मई सरकार ने कहा वो ऐसा होने नहीं देगी।

India

oi-Bhavna Pandey

karntakacm

कर्नाटक
में
विधानसभा
चुनाव
2023
होने
वाले
हैं।
ऐसे
में
सत्‍ता
पर
काबिज
भाजपा
हर
हाल
में
सत्‍ता
में
वापसी
करना
चाहती
है।
भाजपा
जनता
का
दिल
जीतने
का
एक
भी
मौका
भाजपा
गवाना
नहीं
चाहती
हैं,
लेकिन
चुनाव
से
पहले
कर्नाटक
की
प्रमुख
विपक्षी
पार्टी
कांग्रेस
महाराष्ट्र-कर्नाटक
सीमावर्ती
विवाद
पर
लगातार
कर्नाटक
सरकार
को
घेरकर
भाजपा
की
मुश्किलें
बढ़ा
रही
है।
वहीं
कांग्रेस
के
आरोपों
और
इस
मुद्दे
पर
सीएम
के
इस्‍तीफे
की
मांग
के
बाद
कर्नाटक
मुख्‍यमंत्री
बसवराज
बोम्‍मई
ने
कहा
कि
उनकी
सरकार
865
सीमावर्ती
गांवों
में
महाराष्ट्र
सरकार
को
अपनी
स्वास्थ्य
बीमा
योजना
की
पेशकश
करने
से
रोकने
के
लिए
कदम
उठाएगी।

bommai

बता
दें
कर्नाटक
सीएम
बसवराज
बोम्‍मई
कर्नाटक
विधानसभा
चुनाव
के
लिए
गठित
की
गई
भाजपा
प्रचार
कमेटी
के
मुखिया
भी
हैं।
कर्नाटक
का
पड़ोसी
राज्‍य
महाराष्‍ट्र
दोनों
राज्‍यों
की
सीमा
पर
स्थित
865
सीमावर्ती
गांवों
पर
लगातार
दावा
कर
रही
है
और
बसवराज
सरकार
लगतार
मुंह
तोड़
जवाब
देते
हुए
कह
रही
है
कि
वो
अपने
राज्‍य
का
एक
इंच
भी
महाराष्‍ट्र
को
नहीं
लेने
देगी।

याद
रहे
महाराष्‍ट्र
मुख्‍यमंत्री
एकनाथ
शिंदे
सरकार
पर
हाल
ही
में
कर्नाटक
के
सीमावर्ती
गांवों
में
‘महात्मा
ज्योतिबा
फुले
जन
आरोग्य
योजना’
को
लागू
करने
के
लिए
अतिरिक्त
54
करोड़
रुपये
की
घोषणा
की
गई
है।
जिसके
बाद
कांग्रेस
ने
राज्‍य
सराकार
पर
हमला
बोलते
हुए
प्रशासन
की
कथित
निष्क्रियता
पर
आलोचना
की
थी
जिसका
जवाब
देते
हुए
कर्नाटक
सीएम
बसवराज
ने
बुधवार
को
ये
बात
कही।

गौरतलब
है
कि
महाराष्ट्र
सरकार
के
कदम
को
कर्नाटक
का
“अपमान”
बताते
हुए,
राज्य
कांग्रेस
अध्यक्ष
डी
के
शिवकुमार
और
विधानसभा
में
विपक्ष
के
नेता
सिद्धारमैया
ने
बोम्‍मई
के
इस्‍तीफे
तक
की
मांग
कर
दी
थी।
उन्होंने
राज्य
और
कन्नडिगों
के
हितों
की
रक्षा
करने
में
“बुरी
तरह
विफल”
होने
का
आरोप
लगाया।

बसवराज
के
इस्तीफे
की
कांग्रेस
की
मांग
के
बारे
में
पूछे
गए
सवाल
का
जवाब
देते
हुए
कर्नाटक
सीएम
बोम्मई
ने
कहा,
“अगर
महाराष्ट्र
यहां
(धन)
जारी
करता
है,
तो
मुझे
इस्तीफा
क्यों
देना
चाहिए?
हमने
भी
महाराष्ट्र
में
पंढरपुर,
तुलजापुर
जैसे
स्थानों
के
लिए
धन
जारी
किया
है,
जहां
कर्नाटक
के
लोग
हैं।
बसववराज
ने
कहा
हम
उनके
फंड
रिलीज
पर
गौर
करूंगा,
हम
इसे
रोकने
के
उपाय
करेंगे..
मुझे
डी
के
शिवकुमार
से
सीखने
की
जरूरत
नहीं
है।”

English summary

Bommai government will not allow Maharashtra government’s health insurance scheme to be implemented in 865 border villages of Karnataka

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.