कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद फिर पकड़ा तूल, बोम्‍मई ने शिंदे सरकार को अब दी ये चेतावनी

कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद के मामले में शिंदे सरकार को सबक सिखाने के लिए कर्नाटक मुख्‍यमंत्री बसवराज बोम्‍मई ने केंद्रीय गृह मंत्री को एक बार फिर शामिल करने का मन बना लिया है।

India

oi-Bhavna Pandey

karnatkacmandamitshah

कर्नाटक
में
मई
महीने
में
विधानसभा
चुनाव
2023
होने
वाले
हैं।
जैसे-जैसे
चुनाव
नजदीक

रहा
है
महाराष्‍ट्र
और
कर्नाटक
सीमावर्ती
गांवों
को
लेकर
चल
रहे
विवाद
को
लेकर
कांग्रेस
का
बोम्‍मई
सरकार
पर
हमला
तेज
होता
जा
रहा
है।
महाराष्‍ट्र
जहां
भाजपा
समर्थित
सरकार
है
वो
ही
राज्‍य
अपने
पड़ोसी
राज्‍य
कर्नाटक
के
साथ
ये
सीमा
विवाद
को
बढ़ाकर
भाजपा
की
विधान
सभा
चुनाव
में
जीत
के
लिए
सबसे
रोड़ा
बन
चुकी
है।

SHINDEBASAVRAJ

वहीं
अब
कर्नाटक
के
मुख्यमंत्री
बसवराज
बोम्मई
ने
इस
मुद्दें
पर
महाराष्‍ट्र
को
सबक
सिखाने
का
मन
बना
लिया
है
बोम्‍मई
ने
महाराष्‍ट्र
की
शिंदे
सरकार
को
बड़ी
चेतावनी
दे
डाली
है
इसके
साथ
ही
बोम्‍मई
ने
कहा
केंद्रीय
गृह
मंत्री
अमित
शाह
के
साथ
इस
मुद्दे
को
उठाएंगे।
याद
रहे
अमित
शाह
ने
दिसंबर
2022
में
दोनों
राज्यों
के
बीच
सीमा
तनाव
को
कम
करने
के
लिए
कदम
बढ़ाया
था।

BOMMAIAMITSHAH

बोम्‍मई
ने
कर्नाटक
में
865
सीमावर्ती
गांव
जिस
पर
महाराष्ट्र
अधिकार
क्षेत्र
होने
का
दावा
करता
है
उनमें
अपनी
स्वास्थ्य
बीमा
योजना
का
विस्तार
करने
के
महाराष्ट्र
सरकार
के
फैसले
की
कड़ी
आलोचना
की।
सीएम
बोम्मई
ने
निर्णय
को
अक्षम्य
अपराध
बताया
और
महाराष्ट्र
पर
दिसंबर
2022
में
दोनों
राज्यों
द्वारा
किए
गए
समझौते
का
उल्लंघन
करने
का
आरोप
लगाया,
जिसमें
कहा
गया
था
कि
वे
सीमा
मुद्दे
पर
कोई
दावा
नहीं
करेंगे
जब
तक
कि
सर्वोच्च
न्यायालय
ने
फैसला
नहीं
किया।

महाराष्‍ट्र
सरकार
ने
चली
है
ये
चाल

बता
दें
कर्नाटक
और
महाराष्‍ट्र
दोनों
पड़ोसी
राज्‍यों
की
बीच
ये
तनाव
तब
और
बढ़
गया
तब
महाराष्‍ट्र
की
एकनाथ
शिंदे
सरकार
ने
राज्‍य
की
स्वास्थ्य
बीमा
योजना
के
लिए
अतिरिक्त
54
करोड़
रुपये
आवंटित
करेगी,
ताकि
महाराष्ट्र
के
दावा
करने
वाले
कर्नाटक
के
सीमावर्ती
गांवों
तक
लाभ
पहुंचाया
जा
सके।

कांग्रेस
ने
इस
मुद्दे
पर
बोम्‍मई
सरकार
की
नाक
में
कर
दिया
है
दम

इस
हेल्‍थ
बीमा
बजट
के
बाद
बोम्‍मई
सरकार
को
लापरवाह
बताते
हुए
राज्‍य
की
प्रमुख
विपक्षी
पार्टी
कांग्रेस
ने
कर्नाटक
सीएम
बोम्‍मई
के
इस्‍तीफे
की
मांग
उठा
दी
थी।
कर्नाटक
के
विपक्षी
नेताओं
डीके
शिवकुमार
और
सिद्धारमैया
ने
भी
महाराष्ट्र
सरकार
के
कदम
की
आलोचना
की,
और
“कर्नाटक
और
कन्नडिगों
के
हितों
की
रक्षा
करने
में
बुरी
तरह
विफल
रहने”
के
लिए
सीएम
बोम्मई
के
इस्तीफे
की
मांग
की।

शिंदे
सरकार
को
बोम्‍मई
ने
दी
ये
चेतावनी

वहीं
कांग्रेस
के
द्वारा
इस
मुद्दें
पर
बुरी
तरह
घिरे
कर्नाटक
सीएम
बोम्‍मई
ने
एकनाथ
शिंदे
के
नेतृत्व
वाली
महाराष्ट्र
सरकार
से
कर्नाटक
की
सीमा
के
किनारे
स्थित
865
गांवों
में
स्वास्थ्य
बीमा
योजना
को
लागू
करने
के
अपने
आदेश
को
वापस
लेने
का
आग्रह
किया।
बोम्‍मई
ने
कहा
कई
ग्राम
पंचायतों
और
तालुकों
(महाराष्ट्र
की
सीमा
पर)
ने
कर्नाटक
में
शामिल
होने
का
संकल्प
लिया
है,
क्योंकि
उन्हें
महाराष्ट्र
में
न्याय
नहीं
मिल
रहा
है।

बोम्‍मई
ने
कहा
ये
महाराष्‍ट्र
को
उल्‍टा
पड़
सकता
है

इसके
साथ
ही
सीएम
बोम्मई
ने
सीमा
विवाद
के
मुद्दों
को
कम
करने
के
खिलाफ
चेतावनी
दी,
और
ये
सुझाव
दिया
कि
ये
महाराष्ट्र
के
खिलाफ
उल्टा
पड़
सकता
है।
बोम्मई
यह
भी
संकेत
दिया
कि
कर्नाटक
सीमावर्ती
क्षेत्रों
में
भी
इसी
तरह
की
योजनाओं
या
कार्यक्रमों
की
घोषणा
कर
सकता
है।

English summary

Karnataka-Maharashtra border dispute increased again before elections, now Bommai will complain to Amit Shah

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.