03

आइफिल टावर की नकल- अगर आप फ्रांस की राजधानी पैरिस में हैं और आपने आइफिल टावर (replica of Eiffel Tower in China) नहीं देखा तो यकीन मानिए कि आपने कुछ नहीं देखा. पर क्या आप जानते हैं कि आपको चीन में रहकर भी आइफिल टावर दिख सकता है? हैरान मत होइए, चीन से फ्रांस का टवर आपको नहीं दिखेगा, बल्कि चीन में आइफिल टावर की हूबहू नकल वाला एक टावर बन चुका है. ये चीन के हैंगजू प्रांत में है. ये असली टावर की एक तिहाई हाइट का है. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)