‘कहीं आएगा खौफनाक भूकंप तो कहीं दिखेंगे UFO’, 2671 से आए Time Traveller ने की 2023 में कई भविष्यवाणियां

सोशल ऐप टिकटॉक पर एक यूजर खुद को टाइम ट्रैवलर होने का दावा कर रहा है। साथ ही साल 2023 में होने वाली प्रमुख घटनाओं का भी दावा किया है।

Bizarre

oi-Deepak Saxena

Google Oneindia News
time traveler

सोशल
मीडिया
पर
टाइम
ट्रैवलर्स
के
कई
दावे
सुने
होंगे,
लेकिन
हाल
ही
में
एक
रहस्यमयी
सोशल
मीडिया
यूजर
ने
खुद
को
2671
का
समय
यात्री
बताकर
ऐसी
भविष्यवाणी
की
है,
जिसे
जानकर
लोगों
के
रोंगटे
खड़े
हो
रहे
हैं।

Eno
Alaric
ने
@therandianttimetraveller
नाम
के
टिकटॉक
अकाउंट
से
ऐसी
भविष्य
की
चेतावनी
जारी
की
,
जिसे
देखकर
लोग
हैरान
हैं।
उनका
कहना
है
ये
चेतावनी
अगर
सच
साबित
होती
हैं
तो
काफी
तबाही
होगी।
इस
टिकटॉक
अकाउंट
में
चेतावनी
जारी
होने
के
बाद
फॉलोवर्स
की
संख्या
में
तेजी
से
इजाफा
हुआ
और
फॉलोवर्स
की
संख्या
26
हजार
हो
गई।

वीडियो
शेयर
करते
हुए
Eno
ने
लिखा
कि
ध्यान
दें,
आप
में
से
कई
लोग
सोचते
हैं
कि
मै
फेक
टाइम
ट्रैवलर
हूं,
ये
रहीं
2023
के
हर
महीने
में
आने
वाली
प्रमुख
घटनाएं।

एक
रिपोर्ट
के
अनुसार,
उसने
दावा
किया
कि
15
मई
को
यूएस
वेस्ट
कोस्ट
में
750
फीट
ऊंचा
एक
सुनामी
आएगा
जो
सैन
फ्रांसिस्को
से
टकराएगा।
इस
आपदा
में
हजारों
लोग
मारे
जाएंगे
और
काफी
धनहानि
होगी।

इसके
बाद
उसने
दावा
किया
कि
30
मई
को
आसमान
में
150
से
अधिक
UFO
देखें
जाएंगे,
जो
दूसरे
ग्रह
से
आए
होंगे
और
धरती
पर
हमले
की
तैयारी
करेंगे।

12
जून
को
कैलिफोर्निया
के
सैन
एंड्रियास
में
ऐसा
विनाशकारी
भूकंप
आएगा,
जिससे
एक
मील
चौड़ी
और
5
मील
गहरी
खाई
बन
जाएगी।
इस
भूकंप
की
तीव्रता
9.5
होगी।
इस
भूकंप
के
बाद
कई
विलुप्त
जानवर
सामने
आएंगे।

14
जून
को
12
लोग
टेलीपैथी
और
टेलीपोर्टेशन
से
सूर्य
की
ऊर्जा
से
महाशक्तियों
को
हासिल
करेंगे।
साथ
ही
18
जून
को
वर्महोल
में
से
7
लोग
आसमान
से
गिरेंगे।

इस
वीडियो
के
वायरल
होने
के
बाद
सोशल
मीडिया
पर
लोग
अलग
अलग
प्रतिक्रियाएं
दे
रहे
हैं।
कोई
इस
वीडियो
पर
विश्वास
कर
रहा
है
तो
कोई
इस
वीडियो
को
फेक
बताकर
टाइम
ट्रैवलर
वाले
व्यक्ति
को
मानसिक
बीमारी
से
पीड़ित
बता
रहे
हैं।

ये भी पढ़ें: Water on Mars: चीन को मिली बड़ी कामयाबी, मंगल पर ढूंढा पानी, रोवर को मिला अबतक का सबसे बड़ा सबूतये
भी
पढ़ें:
Water
on
Mars:
चीन
को
मिली
बड़ी
कामयाबी,
मंगल
पर
ढूंढा
पानी,
रोवर
को
मिला
अबतक
का
सबसे
बड़ा
सबूत

English summary

Time traveller from 2671 made many creepy predictions and shared his video on tiktok

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.