काम की खबर: अगर आप जानते हैं ये कानून, तो कभी भी मकान मालिक परेशान नहीं कर पाएगा

नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली, नोएडा और मुंबई जैसे शहरों में किराए के घर में रहते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको किराएदारों के अधिकारों के बारे में बता रहे हैं। अगर आपका मकान मालिक रेंट एग्रीमेंट में तय किराए से ज्यादा की डिमांड करता है, तो आप उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा कोई भी मकान मालिक मन मुताबिक सिक्योरिटी मनी भी जमा नहीं करा सकता। इसके लिए नियम बने हुए हैं। आज हम आपको मकान मालिक और किराएदार से जुड़े कुछ नियमों के बारे में बताएंगे।1. अगर मकान मालिक एग्रिमेंट से ज्यादा मांगे किराया तो कहां करें शिकायत?
कई शहरों से इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं, जहां मकान मालिक किराएदार को गलत तरीके से परेशान करते हैं। कई बार मकान मालिक रेंट एग्रीमेंट में तय किराए से ज्यादा की डिमांड करते हैं, तो ऐसे में रेंट कंट्रोल एक्ट 1948 के तहत आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अगर कोई मकान मालिक बिना पूर्व सूचना के घर खाली कराने का दवाब बना रहा है, तो भी इस नियम के तहत शिकायत की जा सकती है।
बिना कपड़ों के धूप सेंकता था मकान मालिक, किराएदार ने किराया देने से किया इनकार, कोर्ट ने क्‍या द‍िया फैसला?
2. अगर किराएदार तय किराया नहीं देता तो कैसे करें शिकायत?
अगर आप मकान मालिक हैं और वहां रहने वाला किराएदार एग्रीमेंट में तय किराए को नहीं देता है, तो ऐसी स्थिति में भी रेंट कंट्रोल एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। भारत सरकार ने किराए को कंट्रोल करने और किराएदारों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए ये कानून बनाया है।
Nawada Blast : मुजफ्फरपुर-मोतिहारी में NIA की रेड से पहले ब्लास्ट से थर्राया नवादा, तस्वीर देख हिल जाएंगे आप
3. किराएदार कहां कर सकते हैं लिखित शिकायत?
अगर आपका मकान मालिक एग्रीमेंट में तय किराए से ज्यादा मांगता है या फिर किसी और तरीके से आपको परेशान करता है, तो आप इसकी शिकायत कलेक्ट्रेट ऑफिस में रेंट कंट्रोल डिवीजन में लिखित रूप से कर सकते हैं। लिखित रूप से शिकायत देने के साथ ही आपको अपनी पहचान भी बतानी होती है।
सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था रेलवे अफसर का बेटा, टॉयलट में मिली लाश, 3 दिन पहले ही लौटा था घर
4. मकान मालिक कितनी सिक्योरिटी मनी ले सकता है?
जब आप किराए पर मकान लेते हैं, तो आपको कुछ सिक्योरिटी मनी जमा करना पड़ता है। इसके लिए भी कानून में नियम हैं। कोई भी मकान मालिक किराएदार से दो महीने के किराए से ज्यादा सिक्योरिटी मनी नहीं ले सकता है। अगर कोई मकान मालिक किराया बढ़ाना चाहता है तो उसे कम से कम तीन महीने पहले नोटिस देना होगा। अगर कोई मकान मालिक मकान का मुआयना करने आने से पहले 24 घंटे का नोटिस देना होगा।

5. क्या कोई मकान मालिक जब चाहे किराएदार को घर से निकाल सकता है?
ये सवाल कई लोगों के मन में रहता है कि क्या कोई मकान मालिक किराएदार को कभी भी निकाल सकता है। आपको बता दें कि रेंट कंट्रोल एक्ट के अनुसार बिना कारण के किराएदार को प्रॉपर्टी से नहीं निकाला जा सकता। घर से निकालने से पहले मालिक किराएदार को नोटिस देगा।
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में जिस्मफिरोशी के रैकेट का भंडाफोड़, हंदवाड़ा पुल‍िस ने 2 मह‍िला समेत 5 को क‍िया अरेस्‍ट
6. क्या मकान मालिक घर पर अधिकार जमा कर घर को ले सकता है वापस?
रेंट कंट्रोल एक्ट के तहत केवल किराएदार के अधिकार ही नहीं बल्कि मकान मालिकों के अधिकारों को भी संरक्षित किया जाता है। अगर मकान मालिक किसी निजी काम के लिए प्रॉपर्टी वापस लेना चाहता है तो वह पोजेशन वापस ले सकता है। बस इसके लिए उसे किराएदार को नोटिस देना होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.