Kareena Kapoor Lookalike: वायरल हो रहे वीडियो में लड़की को बजरंगी भाईजान की करीना कपूर की तरह एक्ट करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो देखने के बाद लोग दंग रह गए कि क्या ये असली करीना कपूर है या फिर कोई और।
Bizarre
oi-Kusum Bhatt

Kareena
Kapoor
duplicate
video:
आपने
अकसर
बॉलीवुड
सेबेल्स
के
हमशक्ल
देखे
होंगे।
ये
हमशक्ल
सिर्फ
शक्ल
से
ही
इन
सेलेब
की
तरह
नहीं
होते
बल्कि
इनकी
तरह
एक्ट
भी
करते
हैं।
बाकी
कई
लोग
ऐसे
भी
होते
हैं
जो
वायरल
होने
या
फिर
लोगों
की
नजरों
में
आने
के
लिए
इन
स्टार्स
की
मिमिक्री
भी
करने
लगते
हैं।
कई
लोग
तो
सिर्फ
चश्मा
या
फिर
एक
तरह
का
आउटफिट
पहनकर
ही
सेलेब्स
के
जैसे
लगते
हैं।
लेकिन
कई
लोग
हैं,
जिनकी
शक्ल
हूबहू
स्टार्स
से
मिलती
है।
ऐसा
ही
कुछ
एक
वायरल
वीडियो
में
भी
देखने
को
मिल
रहा
है,
जिसमें
एक
लड़की
हूबहू
बजरंगी
भाईजान
की
करीना
कपूर
जैसी
लग
रही
है।
इस
लड़की
ने
‘बजरंगी
भाईजान’
फिल्म
के
गाने
का
एक
वीडियो
शेयर
किया
है,
जिसमें
वो
‘कुकड़ू
कूं’
गाने
पर
जबरदस्त
एक्सप्रेशंस
करती
हुई
नजर
आ
रही
है।
लड़की
ने
करीना
कपूर
की
ही
तरह
ड्रेसअप
किया
हुआ
है
और
फिल्म
में
एक्ट्रेस
की
तरह
की
अपना
लुक
भी
बदला
है।
वीडियो
में
लड़की
हूबहू
करीना
की
ही
तरह
नजर
आ
रही
है।
क्लिप
में
उसे
चम्मच
और
कांटा
पकड़े
हुए
देखा
जा
सकता
है।
जिसमें
वो
करीना
कपूर
की
ही
तरह
एक्सप्रेशंस
दिखाती
हुई
नजर
आ
रही
है।
लड़की
का
आई
मेकअप
काफी
शानदार
लग
रहा
है,
जो
उसे
करीना
का
लुक
देने
में
मदद
कर
रहा
है।
देखते
ही
देखते
लड़की
का
वीडियो
इंटरनेट
पर
जमकर
वायरल
होने
लगा
और
लोग
इसपर
खूब
रिएक्शन
देने
लगे।
एक
यूजर
ने
कहा
कि
कितना
भी
ये
वीडियो
देख
लो,
मन
करता
है
कि
बस
देखते
ही
जाओ।
वहीं
एक
दूसरे
ने
कहा
कि
करीना
कपूर
को
ये
वीडियो
जरूर
रीपोस्ट
करना
चाहिए।
एक
ने
कहा
कि
पहली
बार
में
ये
वीडियो
देखने
के
बाद
मेरा
तो
दिमाग
ही
घूम
गया।
वहीं
एक
और
यूजर
ने
वीडियो
देखने
के
बाद
रिएक्ट
किया
कि
मैं
पहली
बार
ये
देखने
के
बाद
काफी
कन्फ्यूज
हो
गया।
एक
ने
कहा
कि
लड़की
का
मेकअप
और
हेयर
ही
उसे
करीना
कपूर
की
तरह
दिखने
में
मदद
कर
रहा
है
नहीं
तो
अपने
और
वीडियोज
में
वो
एक्ट्रेस
जैसी
नहीं
लग
रही
है।
एक
ने
कहा
कि
ये
सच
नहीं
है।
कोई
इतना
परफेक्ट
कैसे
हो
सकता
है।
पहले
तो
मुझे
लगा
कि
मैं
करीना
कपूर
को
ही
देख
रही
हूं।
आप
सचमुच
भगवान
के
फेवरेट
चाइल्ड
हो।
वहीं
कई
यूजर्स
ने
इस
तरह
के
वीडियोज
को
इरीटेटिंग
भी
बताया
है।
English summary
Kareena Kapoor duplicate girl shares video on Bajrangi Bhaijaan song