तेलंगाना के मंत्री केटीआर ने कहा कि हमें समावेशिता को बढ़ावा देना चाहिए क्योंकि यह भारत में एक उद्यमी बनने का सबसे अच्छा समय है।
Samachar
oi-Dharmender Kumar

तेलंगाना
के
उद्योग
मंत्री
केटी
रामा
राव
ने
तेलंगाना
में
व्यापार
के
सर्वोत्तम
अवसर
उपलब्ध
होने
का
उल्लेख
करते
हुए
कहा
कि
इसकी
व्यावसायिक
नीतियों,
बुनियादी
ढांचे
और
समर्थन
को
देखते
हुए
तेलंगाना
में
एक
उद्यमी
के
लिए
बहुत
संभावनाएं
हैं।
शुक्रवार
को
यहां
वी
आईटीटीसी
की
आधारशिला
रखने
के
बाद
बोलते
हुए,
रामा
राव
ने
कहा
कि
देश
में
समावेशिता
को
बढ़ावा
देने
की
आवश्यकता
है
क्योंकि
देश
में
औद्योगिक
विकास
के
लिए
बहुत
सारे
अवसर
उपलब्ध
हैं।
केटी
रामाराव
ने
कहा,
‘हमें
समावेशिता
को
बढ़ावा
देना
चाहिए
क्योंकि
यह
भारत
में
एक
उद्यमी
बनने
का
सबसे
अच्छा
समय
है।
आज
हमारे
राज्य
में
एक
साथ
पांच
क्रांतियां
हो
रही
हैं।’
केटी
रामाराव
ने
तेलंगाना
में
एक
साथ
पांच
क्रांतियां
होने
का
जिक्र
करते
हुए
कहा,
‘हरित
क्रांति
के
तहत
तेलंगाना
का
कृषि
क्षेत्र
सफलता
की
नई
ऊंचाइयों
को
छू
रहा
है।
‘नीली
क्रांति’,
जिसके
तहत
मिशन
काकतीय
के
तहत
मत्स्य
पालन
अपने
मानकों
को
बढ़ा
रहा
है।
‘
गुलाबी
क्रांति’
जिससे
तेलंगाना
पशुधन
में
शीर्ष
राज्य
के
रूप
में
उभर
रहा
था,
‘श्वेत
क्रांति’
जिसमें
डेयरी
उत्पाद
श्रेणी
दोनों
गुणात्मक
और
मात्रात्मक
रूप
से
बढ़
रही
है
और
‘पीली
क्रांति’,
जहां
खाद्य
तेलों
का
उत्पादन
बढ़
रहा
है।’
वहीं,
एमएसएमई
विकास
और
सुविधा
कार्यालय
(एमएसएमई-डीएफओ)
के
अतिरिक्त
विकास
आयुक्त
डी
चंद्रशेखर
ने
कहा
कि
तेलंगाना
एकमात्र
ऐसा
राज्य
है
जिसके
पास
मार्केटिंग
हब
है।
उन्होंने
कहा
कि
वी
आईटीटीसी
एक
प्रतिष्ठित
परियोजना
है
और
इसमें
लंबी
दूरी
तय
करने
और
सभी
महिला
उद्यमियों
के
लिए
वन-स्टॉप-शॉप
के
रूप
में
उभरने
की
क्षमता
है।
ये
भी
पढ़ें-
जंतर
मंतर
पर
महिला
पहलवानों
के
समर्थन
में
उतरे
तेलंगाना
के
मंत्री
केटीआर
English summary
KT Rama Rao said, ‘Immense opportunities for entrepreneurs in Telangana’