कैंसर को हराने वाले युवराज ने बढ़ाया ऋषभ पंत का हौसला, पहली बार दिखे भयावह चोट के निशान

नई दिल्ली: कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तेजी ठीक हो रहे हैं। हाल ही में पंत ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे स्विमिंग में चलते हुए दिख रहे थे। वहीं अब भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे। युवराज ने पंत के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की। इस तस्वीर में पंत युवराज के साथ बैठे हैं और उनके पैर पर पट्टी चढ़ी हुई है।

वहीं पंत से मिलने पहुंचे युवराज सिंह ने तस्वीर ट्वीट कर लिखा, ‘चैंपियन एक बार फिर से उठेगा। मुलाकात बेहतरीन थी। क्या शानदार इंसान है। मैं उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा हूं।’ बता दें कि युवराज को साल 2011 विश्व कप के पता कैंसर का पता चला था। लंबे इलाज के बाद युवी ने कैंसर को हराकर क्रिकेट के मैदान पर धमाकेदार वापसी की थी।

बता दें कि पंत पिछले साल 30 दिसंबर को अपनी मां से मिलने उत्तराखंड जा रहे थे। दिल्ली से जाते समय देहरादून हाईवे पर रुड़की के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिस दौरान कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी वह सुबह का समय था। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से पंत को किसी तरह जलती हुई कार से निकाला गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

दुर्घटना के तुरंत बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन कुछ दिन वहां से इलाज चलने के बाद पंत को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में एयरलिफ्ट कर भर्ती कराया गया। वहां से छुट्टी मिलने के बाद वह अब अपने घर पर हैं और तेजी से ऊबर रहे हैं।

आईपीएल 2023 में नहीं खेलेंगे पंत

कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हुए ऋषभ पंत को अभी ठीक होने में लंबा वक्त लगेगा। ऐसे में वह इंडियन प्रीमियर लीग 2023 आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए नहीं खेलेंगे। पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे। हालांकि आईपीएल 2023 में अब उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उप कप्तान बनाया गया है।

सिर्फ इतना ही चोटिल होने के कारण वह भारत-ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाए। वहीं माना जा रहा है कि जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी वह नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा इसी साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में भी उनके खेलने के आसार ना के बराबर ही है। ऐसे में फैंस की यही दुआ होगी कि पंत जल्द से जल्द ठीक होकर एक बार फिर मैदान पर एक्शन में नजर आए।

LLC 2023: अमला ने बोला हमला, क्लासिकल कैलिस की भी फिफ्टी, वर्ल्ड जायंट्स की फाइनल में एंट्री
पाकिस्तानी Aleem Dar अब नहीं करेंगे अंपायरिंग, इंग्लैंड के खिलाफ थर्ड अंपायर से भिड़ गए थे
NPL vs UAE: स्टेडियम में नहीं मिली जगह तो पेड़ पर चढ़ गए फैंस फिर मैदान पर हो गया बड़ा कांड

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.