विदेशियों को हिन्दी में बोलते हुए आपने खूब सुना होगा. ऐसे तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं और लोग देखकर चकित रह जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी विदेशी को भारत की स्थानीय भाषा में बोलते सुना है? अगर नहीं तो, आज हम आपको सुनाते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कोरियन को बिहारी टोन में धारा प्रवाह बोलते हुए सुन सकते हैं. आपको उसके बातचीत का तरीका निश्चित तौर पर लुभाएगा.
इंस्टाग्राम यूजर प्रशांत कुमार ( @Prashant Kumar)द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में आप एक कोरियाई शख्स को आसानी से बातचीत करते हुए देख सकते हैं. प्रशांत उस आदमी से पूछते हैं कि वह मरीन ड्राइव के बारे में क्या सोचता है? इस पर कोरियाई शख्स बिहारी में जवाब देता है और कहता है, बहुत बदल गया है. ये जो दिख रहा है, ये बहुत साफ हो गया है. ये ब्रिज तो भयानक बना है. यहां तक कि जो पुल बनाया गया है, वह भी कमाल का है. आगे क्लिप में दोनों को खुलकर बातचीत करते देखा जा सकता है.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 22, 2023, 19:46 IST