कर्नाटक के कोलार में पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा विकास में ये दोनों पार्टियां सबसे बड़ा रोड़ा हैं। कांग्रेस और JDS मिलकर चाहे जितना खेल लें लेकिन कर्नाटक की जनता उन्हें क्लीन बोल्ड करने जा रही है।
India
oi-Rahul Goyal

PM
Modi
In
Karnataka:
कर्नाटक
दौरे
के
दूसरे
दिन
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
ने
रविवार
30
अप्रैल
को
कोलार
में
एक
चुनावी
जनसभा
को
संबोधित
किया।
पीएम
मोदी
जनसभा
को
संबोधित
करते
हुए
कहा
कि
आपका
यहां
इतनी
बढ़ी
संख्या
में
आना
आज
कांग्रेस
और
JDS
दोनों
की
नींद
उड़ाने
वाला
है।
मंच
से
जनसभा
को
संबोधित
करते
हुए
पीएम
मोदी
ने
कांग्रेस
और
JDU
पर
जमकर
हमला
बोला।
पीएम
मोदी
ने
कहा
कि
कर्नाटक
के
विकास
में
कांग्रेस
और
JDU
ये
दोनों
पार्टियां
सबसे
बड़ा
रोड़ा
हैं।
कांग्रेस
और
JDS
मिलकर
चाहे
जितना
खेल
लें
लेकिन
कर्नाटक
की
जनता
उन्हें
क्लीन
बोल्ड
करने
जा
रही
है।
पीएम
ने
कहा
कि
हमने
कर्नाटक
के
लोगों
को
कांग्रेस
और
जेडीएस
की
भ्रष्ट
सरकार
से
बचाना
है।
इस
दौरान
पीएम
मोदी
ने
कहा
कि
अस्थिर
सरकारों
के
पास
विजन
नहीं
हो
सकता।
कांग्रेस
के
शासन
काल
में
दुनिया
भारत
से
नाउम्मीद
थी,
लेकिन
जैसे
ही
बीजेपी
सत्ता
में
आई,
दुनिया
अब
भारत
को
एक
उज्ज्वल
स्थान
के
रूप
में
देखने
लगी।
कर्नाटक
ने
बीजेपी
को
चुनने
का
फैसला
किया
है।
राज्य
में
निरंतर
विकास
के
लिए
डबल
इंजन
की
सरकार
बहुत
महत्वपूर्ण
है।
कांग्रेस
और
जेडीएस
शासन
के
दौरान
विकास
की
गति
धीमी
हो
गई
थी।
इस
दौरान
कांग्रेस
को
आड़े
हाथों
लेते
हुए
पीएम
मोदी
ने
कहा
कि
कांग्रेस
एक
‘पुराना
इंजन’
है।
कांग्रेस
के
कारण
विकास
रुक
गया।
कांग्रेस
के
पास
फर्जी
गारंटियों
का
पुलिंदा
है।
जनता
से
किया
कोई
भी
वादा
आप
पूरा
नहीं
करते।
‘अधूरी
गारंटियां’
उनका
रिकॉर्ड
है।
पीएम
ने
कहा
कि
कांग्रेस
ने
जनता
को
धोखा
दिया,
लेकिन
भाजपा
ने
कई
विकास
कार्य
करके
सभी
वादों
को
पूरा
किया।
मंच
से
बोलते
हुए
पीएम
मोदी
ने
कहा
कि
कर्नाटक
का
ये
चुनाव
सिर्फ
आने
वाले
5
वर्षों
के
लिए
MLA,
मंत्री
या
मुख्यमंत्री
बनाने
का
नहीं
है,
ये
चुनाव
आने
वाले
25
सालों
में
विकसित
भारत
के
रोडमैप
की
नींव
को
सशक्त
करने
का
है।
अस्थिर
सरकार
इस
तरह
के
बड़े
वीजन
पर
कभी
काम
नहीं
कर
सकती।
कहा
कि
बीजेपी
को
दिए
आपके
एक
वोट
ने
सारी
स्थिति
बदल
दी।
आज
भारत
की
प्रतिष्ठा
बुलंदी
पर
है,
अर्थव्यवस्था
की
गति
तेज
है
और
दुनिया
भारत
को
ब्राइट
स्पॉट
बता
रही
है।
इस
दौरान
उन्होंने
पीएम
मोदी
ने
कहा
कि
भाजपा
का
संकल्प
कर्नाटक
को
भारत
का
नंबर
वन
राज्य
बनाने
का
है
इसलिए
यहां
डबल
इंजन
की
सरकार
जरूरी
है।
उन्होंने
कहा
कि
जितने
दिन
यहां
कांग्रेस-JDS
का
गठबंधन
रहा,
कर्नाटक
के
विकास
पर
ब्रेक
लग
गया।
जब
यहां
डबल
इंजन
की
सरकार
बनी
तब
यहां
के
विकास
ने
नई
गति
पकड़ी।
डबल
इंजन
सरकार
आधुनिक
कनेक्टिविटी
के
लिए
जो
काम
कर
रही
है,
वो
इस
पूरे
क्षेत्र
में
नई
संभावनाएं
बनाएगी।
बंगलुरू-चेन्नई
एक्सप्रेसवे
यहां
के
किसानों
और
इंडस्ट्री
दोनों
के
लिए
नए
अवसर
बनाएगा,
उसपर
तेजी
से
काम
चल
रहा
है।
इस
दौरान
पीएम
ने
कहा
कि
कांग्रेस
सरकार
ने
कभी
भी
किसानों
की
परवाह
नहीं
की,
लेकिन
भाजपा
सरकार
बीज
से
बाजार
तक
किसानों
के
लिए
काम
कर
रही
है।
उन्होंने
कहा
कि
केंद्र
सरकार
पीएम
किसान
सम्मान
निधि
के
जो
पैसे
भेजती
है,
उसमें
यहां
की
बीजेपी
सरकार
4
हजार
रुपए
और
जोड़
देती
है।
इससे
कर्नाटक
के
लाखों
किसान
परिवारों
के
बैंक
खाते
में
18
हजार
करोड़
रुपए
पहुंचे
हैं।
English summary
PM Narendra Modi in Karnataka says Congress and JDU are the biggest hindrance in the process of development