वाहन के चालक की पहचान मिसौरी के चेस्टरफील्ड के 19 वर्षीय साई वार्षित कंडुला के रूप में हुई है। जो बाइडेन उस वक्त व्हाइट हाउस में थे, जब ये घटना हुई। बाइडेन को इस बार में कोई जानकारी नहीं दी गई।
International
oi-Sanjay Kumar Jha

अमेरिका
में
राष्ट्रपति
जो
बाइडेन
की
हत्या
की
कोशिश
करने
के
आरोप
में
भारतीय
मूल
के
एक
युवक
को
गिरफ्तार
किया
गया
है।
रिपोर्ट
के
मुताबिक
19
वर्षीय
साईं
वार्षित
कुंडला
नामक
युवक
ने
सोमवार
रात
कथित
तौर
पर
एक
किराए
के
ट्रक
को
व्हाइट
हाउस
बैरिकेट
को
तोड़ते
हुए
घुसा
दिया।
हालांकि,
इस
टक्कर
में
कोई
भी
घायल
नहीं
हुआ।
TV
पर
दिखाया
गया
कि
सोमवार
की
रात
लगभग
10
बजे
लाफायेट
पार्क
के
बाहर
जानबूझकर
बोलार्ड
में
गाड़ी
से
टक्कर
मार
दी
गई।
इस
लाल
और
काले
रंग
के
ट्रक
में
नाजी
फ्लैग
लगा
हुआ
था।
एबीसी
न्यूज
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक
पुलिस
ने
मिसौरी
के
चेस्टरफील्ड
में
रहने
वाले
साईं
कंडुला
पर
राष्ट्रपति,
उपराष्ट्रपति
और
उनके
परिवारों
को
जान
से
मारने
की
धमकी
देने,
अपहरण
करने
या
नुकसान
पहुंचाने
का
आरोप
लगाया
है।
अदालत
में
पेश
दस्तावेज
में
कहा
गया
है
कि
कंडूला
ने
अधिकारियों
को
बताया
कि
वह
इस
हमले
की
योजना
पिछले
6
महीने
से
बना
रहा
था।
पुलिस
के
मुताबिक
आरोपी
ने
मिसौरी
से
वॉशिंगटन
के
लिए
उड़ान
भरी।
उसने
एयरपोर्ट
के
पास
अपने
ट्रक
को
रखा
था।
प्रारंभिक
जांच
से
संकेत
मिलता
है
कि
इस
युवा
ने
इस
ट्रक
को
जानबूझकर
दुर्घटनाग्रस्त
किया।
पुलिस
ने
कहा
कि
ट्रक
में
किसी
भी
प्रकार
के
विस्फोटक
या
हथियार
मौजूद
नहीं
थे।
पुलिस
के
मुताबिक
साईं
वार्षिथ
कंडुला
ने
ऐसे
भड़काऊ
बयान
दिए
जिससे
जांचकर्ताओं
को
संकेत
मिला
कि
वह
अमेरिकी
राष्ट्रपति
जो
बाइडेन
को
नुकसान
पहुंचाना
चाह
रहा
था।
प्रेस
सचिव
कराइन
जीन-पियरे
ने
कहा
कि
इस
घटना
के
वक्त
जो
बाइडेन
व्हाइट
हाउस
में
थे।
इस
दौरान
वे
लोन
टाइम
पर
चर्चा
करने
के
लिए
हाउस
स्पीकर
केविन
मैककार्थी
से
बातचीत
कर
रहे
थे।
हालांकि
जो
बाइडेन
को
इस
घटना
के
बारे
में
तब
जानकारी
नहीं
दी
गई।
जीन-पियरे
ने
कहा
कि
राहत
की
बात
यह
है
कि
उस
रात
कोई
भी
घायल
नहीं
हुआ।
वे
एजेंट
और
कानून
प्रवर्तन
अधिकारी
का
आभारी
है
जिन्होंने
इतनी
तीव्र
प्रतिक्रिया
दी।
रिपोर्ट
के
मुताबिक
आरोपी
साईं
डेटा
एनालिटिक्स
में
करियर
बनाना
चाहता
था।
इसके
लिए
उसने
पांच
साल
तक
कई
प्रोग्रामिंग
और
कोडिंग
कोर्स
भी
किए।
कथित
तौर
पर
आरोपी
कोडिंग
भाषाओं
में
बेहद
कुशल
है।
साईं
वार्षिथ
कंदुला
के
लिंक्डइन
प्रोफाइल
के
मुताबिक
वह
फिलहाल
बेरोजगार
था
और
इस
फील्ड
में
नौकरी
तलाश
रहा
था।
व्हाइट
हाउस
पर
ट्रक
से
हमला:
भारतीय
मूल
का
छात्र
हिटलर
के
झंडे
के
साथ
गिरफ्तार,
निशाने
पर
थे
बाइडेन
English summary
Sai Varshith Kandula, Missouri teen identified as the suspect in White House crash