आज के समय में एयरमोड से ट्रेवल करना काफी आसान हो गया है. एक समय था जब फ्लाइट से सिर्फ अमीर लोग ही ट्रेवल कर पाते थे. लेकिन आज के समय में आम आदमी भी सस्ती दरों में यात्रा कर लेते हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि फ्लाइट में कई लोग एयर होस्टेस को देखते ही उत्साहित हो जाते हैं. कई तो बहाने से उन्हें अपने पास तक बुलाते नजर आते हैं. जो एयर होस्टेस फ्लाइट में हमारी हेल्प के लिए होती हैं, हम बेवजह उन्हें परेशान कर देते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा है कि ऐसे यात्रियों के बारे में फ्लाइट अटेंडेंट्स क्या सोचती हैं?
फ्लाइट अटेंडेंट्स काली हर्लोव और क्रिस्टीना ने बताया कि आखिर एयर होस्टेस को कैसे यात्री नापसंद है. साथ ही उन्होंने वो लिस्ट भी बताई जिसमें लिखी चीजें यात्रियों को कमर्शियल फ्लाइट्स में नहीं करनी चाहिए. एक फ्लाइट अटेंडेंट को हवा में 35 हजार फ़ीट की ऊंचाई पर काफी कुछ झेलना पड़ता है. उन्हें इसके लिए अच्छे से ट्रेनिंग दी जाती है ताकि सारे यात्री उनकी सर्विस से खुश रहें. इतना ही नहीं, कई बार तो ये फ्लाइट अटेंडेंट्स यात्रियों के बीच के झगड़े और उनके रोते बच्चों को भी चुप करवा देती हैं. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि इन अटेंडेंट्स को कैसे यात्री पसंद नहीं आते?
गुस्सैल कस्टमर्स से नफरत
फ्लाइट अटेंडेंट्स को कई बेकार कस्टमर्स से डील करना पड़ जाता है. काली हर्लोव ने डेली स्टार को बतया कि गुस्सैल यात्रियों को डील करना बहुत मुश्किल होता ही. ये किसी भी छोटी सी बात के लाइट फ्लाइट अटेंडेंट्स को ब्लेम करने लगते हैं और फिर उनका गुस्सा आउट ऑफ़ कंट्रोल हो जाता है. अगर एयरलाइन्स से भी कोई गलती हुई है तो ये यात्री सारी भड़ास फ्लाइट अटेंडेंट्स पर उतार देते हैं. अगर उनका बैग भी फिट नहीं हो रहा तो ये भी उनकी ही गलती बता दी जाती है. ऐसे में गुस्सैल यात्रियों से फ्लाइट अटेंडेंट्स काफी चिढ़ते हैं.

कई छोटी-छोटी चीजें दिला देती हैं गुस्सा
क्या आप भी मांगते हैं पानी?
फ्लाइट अटेंडेंट क्रिस्टीना ने बताया कि ऐसे कई लोग फ्लाइट में आते हैं जो बार-बार पानी मांगते हैं. उन्हें कस्टमर्स की यात्रा में मदद करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. अगर आपको ज्यादा प्यास लगती है तो अपनी बोतल साथ कैरी करें. पानी देने के चक्कर में फ्लाइट अटेंडेंट्स जरुरी कामों से डिस्ट्रैक्ट हो जाती हैं. वैसे यात्री जो सिर्फ एक ग्लास पानी के लिए कॉल बटन दबाते हैं, उनसे इन फ्लाइट अटेंडेंट्स को नफरत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, OMG News, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 15:10 IST