पतली कमर हर महिला की चाहत होती है. यही वजह है कि मॉडल्स इसके लिए खूब पसीने बहाती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे पतली कमर किस महिला की है. रिकॉर्ड देखें तो अमेरिका में 1937 में पैदा हुई कैथी जंग की कमर सिर्फ 38 सेंटीमीटर (15 इंच) है. सबसे छोटी कमर का गिनीज बुक रिकॉर्ड उनके नाम है. इसलि ए उन्हें क्वीन ऑफ़ हर्ट्स भी कहा जाता है.लेकिन एक महिला ऐसी भी है जो अपनी कमर सिर्फ 11.8 इंच तक कर लेती है.
हम बात कर रहे रूथ लुजान की. 26 साल की मैक्सिकन मॉडल रूथ अपनी कमर को 11.8 इंच तक सिकोड़ सकती हैं. टिकटॉक पर वीडियो डालकर उन्होंने दिखाया भी. समिट ऑर्थोपेडिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रूथ 19 साल की उम्र में हाइपरलैक्सिटी सिंड्रोम का शिकार हो गई थी. यह एक ऐसी दुर्लभ स्थिति है, जिसमें हड्डियों के जोड़ खुल जाते हैं और उन्हें कितना भी चलीला बनाया जा सकता है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, OMG News, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 25, 2023, 15:31 IST