क्या पैपराजी को पोज देने से करीना कपूर से नाराज हो जाते हैं सैफ अली खान? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

करीना
कपूर
ने
पैप्स
को
लेकर
कही
ये
बात

हाल
ही
में
सैफ
अली
खान
का
एक
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
खूब
वायरल
हुआ
था।
जिसमें
वह
करीना
कपूर
के
साथ
किसी
पार्टी
से
वापस
लौट
रहे
थे
और
उन्हें
फॉलो
करते
हुए
पैप्स
उनकी
बिल्डिंग
के
नीचे
पहुंच
गए।
तभी
एक्टर
ने
गुस्से
में
कहा
कि,
बेडरूम
तक

जाओ।
इस
वीडियो
की
वजह
से
सैफ
अली
खान
ट्रोलर्स
के
निशाने
पर
भी
रहे।
अब
एक
इंटरव्यू
के
दौरान
करीना
कपूर
से
पूछा
गया
कि,
क्या
उन्होंने
पैप्स
के
लिए
कुछ
लिमिट
सेट
की
हुई
है?
या
जब
वह
पैप्स
के
सामने
पोज
देती
हैं
तो
इस
पर
सैफ
अली
खान
कैसा
रिएक्शन
देते
हैं?

पैपराजी के लिए बोलीं करीना ने ये बात

पैपराजी
के
लिए
बोलीं
करीना
ने
ये
बात

जूम
को
दिए
इंटरव्यू
में
करीना
कपूर
ने
कहा
कि,
‘मैं
कोई
लाइन
नहीं
खींच
रही
हूं।
बल्कि
मैं
तो
हमेशा
से
ही
ऐसी
हूं।
अगर
वो
हमें
क्लिक
कर
रहे
हैं
तो
करने
दो।
मैं
सोचती
हूं
कि
करूं
तो
करूं
क्या?
जितनी
भी
कोशिश
करूं।
आप
जानते
हैं
कि
मैं
और
सैफ
एकदम
ईमानदार
रहे
हैं।
जो
हैं
मुंह
पर
हैं’।

पैपराजी के इन चीजों से हैं परेशान

पैपराजी
के
इन
चीजों
से
हैं
परेशान

करीना
कपूर
ने
आगे
कहा
कि,
कई
बार
पैपराजी
हमारी
बिल्डिंग
में

जाते
हैं
और
फिर
वो
फोटो
क्लिक
करने
लगते
हैं।
जब
हमारे
बच्चे
एक्स्ट्रा-करिकुलर
एक्टिविटीज
के
लिए
कहीं
जाते
हैं
तो
उनकी
फोटो
क्लिक
करने
लगते
हैं।
लेकिन
मैं
और
सैफ
पैपराजी
से
ये
रिक्येस्ट
करना
चाहते
हैं
कि
वह
बस
यही
चीज
ना
करें।

पैपराजी के सामने पोज देने पर सैफ देते हैं ऐसा रिएक्शन

पैपराजी
के
सामने
पोज
देने
पर
सैफ
देते
हैं
ऐसा
रिएक्शन

इसके
आगे
करीना
कपूर
ने
बताया
कि
वह
जब
भी
पैपराजी
को
पोज
देती
हैं
तो
इस
पर
सैफ
अली
खान
कैसा
रिएक्शन
देते
हैं।
एक्ट्रेस
ने
कहा,
‘सैफ
कहते
हैं
तुम
हमेशा
पोज
क्यों
देती
हो
और
मैं
उनसे
कहती
हूं
कि
मैं
तो
ऐसी
हूं
हमेशा
देती
हूं
तुम
भी
दो।
सैफ
हमेशा
से
एक
शांत
इंसान
रहे
हैं
जब
भी
चलते
हुए
मैं
पैप्स
को
पोज
देती
हूं
तो
वो
कहते
हैं
कि
तुम
पोज
क्यों
दे
रही
हो?
मैं
कहती
हैं
मैं
ऐसी
हूं’।

सैफ
अली
खान
के
पैप्स
पर
भड़कने
पर
करीना
ने
दी
सफाई

करीना
कपूर
ने
आगे
पैप्स
के
प्रति
सैफ
अली
खान
के
बर्ताव
को
लेकर
कहा
कि,
सच्चाई
यह
है
कि
वे
गेट
के
जरिए
सुरक्षा
गार्ड
के
सामने
से
घर
के
अंदर
घुसे
और
पूरी
तरह
से
सबकुछ
कैप्चर
करने
लगे।
इतना
ही
नहीं
20
कैमरे
लगाकर
ऐसा
करने
लगे
जैसे
कि
यह
उनका
अधिकार
है।
लेकिन
ये
पूरी
तरह
से
गलत
है।
उनको
अपनी
हद
तक
रहने
की
जरूरत
है।
और
सैफ
अली
खान
ने
उनके
खिलाफ
कोई
कानूनी
एक्शन
नहीं
लिया।
ये
मात्र
एक
अफवाह
है।

ये भी पढ़ें: 'एक काम करो, हमारे बेडरूम में आ जाओ', कैमरा लेकर Saif Ali Khan के पीछे पड़े पैपराजी, तो बुरी तरह भड़के एक्टरये
भी
पढ़ें:
‘एक
काम
करो,
हमारे
बेडरूम
में

जाओ’,
कैमरा
लेकर
Saif
Ali
Khan
के
पीछे
पड़े
पैपराजी,
तो
बुरी
तरह
भड़के
एक्टर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.