खतरनाक शिकारी से ऐसी दोस्ती, दूर रहने की बजाय पेट पर ही हो गया सवार, हैरान कर देगी मगरमच्छ के साथ ये नजदीकी

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज़ देखने को मिल जाते हैं जहां इंसानों को खूंखार जानवरों के साथ या उनके बेहद करीब देखकर आपकी सांसे अटक सकती हैं. मगर उन लोगों के चेहरों पर कोई खौफ नज़र नहीं आता जो खतरनाक शिकारियों को पालतू जानवर की तरह रखने लगते हैं. कभी-कभी तो ये वीडियोज़ उनकी बहादुरी दर्शाते हैं. मगर कई बार खतरों से खेलने या हैरतअंगेज़ कारनामे महंगे भी पड़ सकते हैं. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इंसान के साथ मगरमच्छ की नजदीकी देखकर आप दंग रह जाएंगे.

ट्विटर अकाउंट @StrangestMedia पर शेयर वीडियो में मगरमच्छ और इंसान की दोस्ती आपको हैरान कर देगी. जिस मगरमच्छ को देखकर लोग कोसों दूर भागते हैं, वो शिकारी शख्स के पेट पर चढकर मौज करता दिखाई दिया. वीडियो को 60 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Crocodile, Khabre jara hatke


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.