गहने गिरवी रख जब कर्ज में डूबने वाले थे राज कपूर, तब ऋषि ऐसे बने पिता का सहारा

ऋषि कपूर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता थे, भले ही अब वह हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़े तमाम किस्से और कहानियां आज भी याद की जाती हैं। अभिनेता ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। सोशल मीडिया पर फैंस अभिनेता को नम आंखों से याद कर रहे हैं। ऋषि कपूर एक ऐसी शख्सियत थे जिनको हमेशा खुलकर जिंदगी जीने के लिए जाना जाता है। अभिनेता ने अपने 50 साल के करियर में तकरीबन 121 फिल्मों में काम किया है, तो चलिए आज आपको उनकी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा बताते हैं। 



ऋषि कपूर ने फिल्म बॉबी से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसी फिल्म से डिंपल कपाड़िया ने भी महज 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था। दोनों की यह पहली फिल्म थी और बॉबी जबरदस्त हिट साबित हुई थी। इसके बाद तो ऋषि कपूर ने बड़े पर्दे पर रोमांटिक हीरो से लेकर माफिया डॉन तक का किरदार निभाया। सिर्फ इतना ही नहीं, फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ में इन्होंने 90 साल के बूढ़े शख्स का भी रोल किया। 

इसे भी पढ़ें- PS-2 ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, KKBKKJ की हालत पस्त


ऋषि कपूर के बारे में कहा जाता था कि उन्होंने अपने पिता को कर्ज में डूबने से बचाया था। दरअसल अभिनेता, निर्देशक और प्रोड्यूसर राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर जिस दौर में रिलीज हुई थी, उस वक्त सभी को इससे काफी उम्मीद थी। यह राज कपूर के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक थी। इसमें उन्होंने अपनी पूरी जान झोंक दी थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। इस फिल्म में ऋषि कपूर ने राज कपूर के बचपन का किरदार निभाया था। 


इसके बाद ऋषि कपूर ने बॉबी से डेब्यू किया, लेकिन इससे पहले इस फिल्म में राजेश खन्ना को कास्ट किया जाना था, क्योंकि राज कपूर की मेरा नाम जोकर पिट गई थी और वह काफी कर्ज में डूब गए थे, इसी वजह से वह इस फिल्म में किसी बड़े स्टार को कास्ट नहीं कर सके और उन्होंने ऋषि कपूर को इस फिल्म में लिया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गई।


इस फिल्म के बारे में बात करते हुए एकबार ऋषि कपूर ने खुद बताया था कि राज कपूर ने बॉबी उनको लॉन्च करने के उद्देश्य से नहीं बनाई थी। उन्होंने तो यह फिल्म इसलिए बनाई थी, ताकि वह बड़े बजट में बनी अपनी फ्लॉप फिल्म मेरा नाम जोकर का कर्ज उतार सकें और ऐसा ही हुआ।  


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.