शादी की ड्रेस (Wedding Dress)हर महिला के लिए खास होती है. कुछ महिलाएं अपने गाउन, लहंगा दान में दे देती हैं या बेच देती हैं. कुछ उसे कॉकटेल ड्रेस में बदल देती हैं और इस्तेमाल कर लेती हैं. लेकिन बहुत सारी महिलाएं इसे वर्षों तक बचाकर रखती हैं. कई महिलाएं यह सोचकर भी अपने शादी के आउटफिट्स नहीं पहनती हैं कि यह कपड़े उनकी बेटी के काम आ जाएंगे. इसलिए ऑलमारी में संजोकर रखना पसंद करती हैं. इसमें खराब होने का डर रहता है. लेकिन अब एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है, गहनों की तरह इन्हें भी लॉकर में जमा कराने का. दुनिया के कई देशों में इसकी खूब डिमांड है.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वेडिंग ड्रेस खासतौर पर डिजाइन होती हैं. इससे बहुत सारी यादें जुड़ी हुई होती हैं. तमाम परिवारों में इसे बचाकर रखना एक परंपरा का हिस्सा माना जाता है, लेकिन इन्हें आम ड्रेस की आप हर बार साफ नहीं कर सकतीं.इसलिए अमेरिका-यूरोप समेत दुनिया के कई मुल्कों में लोग इन ड्रेस को जमा करवा रहे हैं. बकायदा इसके लिए लॉकर बैंक भी खुल गए हैं. आप सोच रहे होंगे कि आखिर किराया कितना होगा, तो हम बता दें कि यह ड्रेस की क्वालिटी पर निर्भर करता है. वैसे ब्रिटेन में एक ड्रेस को लॉकर में रखने का किराया 400 डॉलर यानी तकरीबन 32 हजार रुपये सालाना है.
लॉकर में कोई ड्रेस यूं ही नहीं रखी जाती
लॉकर में कोई ड्रेस यूं ही नहीं रखी जाती. बकायदा एक टीम उसकी जांच करती है; सिलाई और कपड़े की क्वालिटी देखी जाती है; अगर ड्राई क्लीनिंग की जरूरत है तो वह किया जाता है. केमिकल्स का छिड़काव किया जाता है. ताकि उस पर कोई गंदगी न जमा होने पाए. कोई गंध न आए इसके लिए भी विशेष केमिकल डाला जाता है; ध्यान रखा जाता है कि कपड़े को कोई नुकसान न पहुंचे. विशेषज्ञों के मुताबिक, कई बार पार्टी में कुछ ऐसी चीजें गिर जाती हैं, जो हमें दिखाई नहीं देतीं. जैसे चीनी का दाग. यह तब तो दिखाई नहीं देता लेकिन बाद में सूखकर गहरे भूरे रंग का दाग बन जाता है, जो पूरा ड्रेस बर्बाद कर देता है.
दोबारा इस तरह करें इस्तेमाल
हालांकि, कुछ और भी तरीके हैं, जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है. इन कपड़ों से आप कई तरह की खूबसूरत चीजें बना सकती हैं. पुराने आउटफिट्स से आप पॉकेट ऑर्गेनाइजर, लैंप कवर, डिजाइनर कुशन कवर, स्टोरेज पाउच, पर्दे आदि जैसी कई चीजें आसानी से बना सकती हैं और इसका दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे न सिर्फ आपको एक स्टाइलिश लुक मिलेगा बल्कि आपके कपडे भी आपके सामने रहेंगे जो यादें ताजी करते रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Amazing news, Bizarre news, Good news, Interesting news, OMG News, Shocking news, Trending news, Viral, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 12:11 IST