चमगादड़ से नहीं रैकून से आया कोरोना, चीन में कोरोना फैलने को लेकर वैज्ञानिकों ने किया सबसे बड़ा दावा

विशेषज्ञों ने कहा कि ये वायरस चमगादड़ अथवा चूहों से नहीं, बल्कि चीन में रैकून कुत्तों से पूरी दुनिया में फैला है। एक्सपर्ट टीम ने इस बात के सबूत भी पाए हैं।

International

oi-Sanjay Kumar Jha

Google Oneindia News
COVID-19 found in raccoon


Image:
Twitter

पूरी
दुनिया
में
तबाही
मचाने
वाले
कोरोना
वायरस
की
उत्पत्ति
कहां
से
हुई
इसे
लेकर
अलग-अलग
थ्योरी
हैं।
हालांकि
इसके
बारे
में
सबसे
बड़ी
थ्योरी
यही
है
कि
ये
चीन
में
किसी
चमगादड़
से
फैला
था।
इसके
फैलने
से
लेकर
चीन-अमेरिका
कई
बार
आमने-सामने
आए
हैं।
इस
बीच
कोरोना
के
फैलने
को
लेकर
एक
बार
फिर
नया
और
चौंकाने
वाला
दावा
किया
गया
है।
ऐसा
दावा
किया
जा
रहा
है
कि
कोरोना
चमगादड़
से
नहीं
रैकून
नाम
के
जानवर
से
फैला
था।


वैज्ञानिकों
ने
सैंपल
जांच
के
बाद
बताया

न्यूयॉर्क
टाइम्स
की
एक
रिपोर्ट
के
मुताबिक
अंतरराष्ट्रीय
विशेषज्ञों
की
एक
टीम
ने
पाया
है
कि
कोरोना
रेकॉन
कुत्ते
से
फैला
हो
सकता
है।
इस
टीम
के
द्वारा
2020
में
हुआनान
सीफूड
होलसेल
मार्केट
और
आस-पास
के
क्षेत्रों
से
जैनेटिक
सैंपल
इकठ्ठा
किया
गया
था।
शोधकर्ताओं
ने
जानवरों
को
ले
जाने
के
लिए
इस्तेमाल
किए
जाने
वाले
फर्श,
दीवारों,
गाड़ियों
और
पिंजरों
से
सैंपल
एकत्र
किया
क्योंकि
बाजार
बंद
था
और
कोरोना
फैलने
के
बाद
वहां
से
जानवरों
को
हटा
दिया
गया
था।


रैकून
कुत्तों
में
वायरस
मौजूद

उनकी
एनालिसिस
से
पता
चला
है
कि
वहां
बेचे
जाने
वाले
रैकून
कुत्तों
में
SARS-CoV-2
वायरस
मौजूद
था,
जो
कोरोना
महामारी
फैलने
की
वजह
हो
सकता
है।
जेनेटिक
डाटा
तैयार
करने
के
कुछ
ही
समय
बाद
चीनी
अधिकारियों
ने
बाजार
को
बंद
कर
दिया
था।
अधिकारियों
को
पहले
ही
संदेह
था
कि
ये
मामला
कोविड
महामारी
से
जुड़ा
है।
यह
खुलासा
अमेरिकी
ऊर्जा
विभाग
के
एक
खुफिया
आकलन
के
हफ्तों
बाद
हुआ
है,
जिसमें
दावा
किया
गया
था
कि
वुहान
में
एक
वायरोलॉजी
प्रयोगशाला
से
“आकस्मिक
प्रयोगशाला
रिसाव”
सबसे
अधिक
महामारी
का
कारण
था।


जानवर
से
कोरोना
के
फैलने
की
पुष्टि

हालांकि
अभी
तक
इस
बात
की
पुष्टि
नहीं
हो
पाई
है
कि
रेकून
कुत्ते
संक्रमित
थे
या
वे
बस
कोरोना
को
मनुष्य
तक
पहुंचाने
के
वाहक
मात्र
थे।
हालांकि
शोध
में
यह
साफ
कहा
गया
है
कि
कोरोना
वायरस
जंगली
जानवरों
से
ही
फैला
है।

सच में मनहूस है बेशकीमती कोहिनूर? जिसके पास भी पहुंचा, उसके साम्राज्य का हो गया सत्यानाश!सच
में
मनहूस
है
बेशकीमती
कोहिनूर?
जिसके
पास
भी
पहुंचा,
उसके
साम्राज्य
का
हो
गया
सत्यानाश!

Recommended
Video

Corona
In
India:
कैसे
जानें
H3N2,
H1N1
और
कोरोना
के
बारे
में,
दिखेंगे
ये
लक्षण
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

COVID-19 found in raccoon, new data links to pandemic origin in china

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.