सेल्फी के लिए लोग आजकल क्या-क्या नहीं करते. कुछ लोग ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर चले जाते हैं तो कुछ पहाड़ों से छलांग लगाते हैं. कुछ स्टंट करते हैं तो तमाम लोग जंगली जानवरों के पास जाकर फोटो खिंचवाते हैं. आप किसी चिड़ियाघर में चल जाइए. देखिए जानवरों के करीब जाने के लिए लोगों में कैसी होड़ मची रहती है. पर इसी तरह का शौक एक लड़के पर भारी पड़ गया. गए तो थे चिम्पैंजी के साथ अपनी फोटो खिंचवाने पर, कुछ ऐसे चिढा दिया कि चिम्पैंजी बिदक गया. फिर उसने जो किया उसे देखकर आप सहम जाएंगे.
वीडियो इंडोनेशिया के कसंग कुलिम जू का बताया जा रहा है. घटना कुछ महीने पहले की है पर वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक युवक पिंजरे में बंद चिम्पैंजी के साथ सेल्फी लेना चाहता था. वह बाड़े के अंदर कूद गया और जाकर चिम्पैंजी को गले लगाने की कोशिश करने लगा. पर जैसे ही वह चिम्पैंजी के करीब पहुंचा उसे गुस्सा आ गया. चिम्पैंजी ने उसकी टीशर्ट पकड़ ली और खींचने लगा. उसका पैर दबोच लिया. इतनी तेजी से पकड़ा कि लड़के के लिए छुड़ाना मुश्किल हो गया. एक शख्स पीछे से आया, उसने छुड़ाने की कोशिश की लेकिन छुड़ा नहीं पाया. वह लात मारने लगा, इसके बावजूद वह छोड़ने का तैयार नहीं था. पैर को मुंह में चबाने की कोशिश भी की. हालांकि, किसी तरह उसकी जान बच पाई.
— videos to watch shitting (@videoshitting) March 15, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 15:14 IST