चीन हमारा दोस्त, भाई, सब कुछ… मुस्लिम जगत ने नकारा तो बीजिंग के आगे बिछा पाकिस्तान!

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश सचिव डॉ असद मजीद खान इस वक्त चीन में हैं। शुक्रवार को मजीद खान ने बीजिंग में चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री किन गांग से मुलाकात की। पाकिस्तान के गहराते आर्थिक संकट के बीच विदेश सचिव कल चीन पहुंचे हैं जो अपने ‘दोस्त’ को वित्तीय सहायता दे रहा है। आईएमएफ के साथ स्टाफ लेवल एग्रीमेंट को हासिल करने के लिए पाकिस्तान को मुस्लिम देशों के समर्थन की जरूरत है जो कई बार अनुरोध के बावजूद मदद के लिए आगे नहीं आ रहे हैं।

ऐसे में अब पाकिस्तान कर्ज के लिए चीन की शरण में पहुंचा है। खबरों की मानें तो पाक आर्मी चीफ भी आने वाले कुछ दिनों में चीन जा सकते हैं। जियो टीवी की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार विदेश सचिव ने अपने चीनी समकक्ष के साथ बातचीत में ‘दोनों देशों के बीच भाईचारे’ को दोहराया। मजीद के हवाले से कहा गया, ‘पाकिस्तान और चीन भाई, भरोसेमंद दोस्त और शांति और विकास के स्थायी साझेदार हैं।’

Pakistan China Debt: मुस्लिम देशों ने छोड़ा अकेला तो चीन की शरण में पाकिस्तान, दौड़े-दौड़े बीजिंग जा रहे पाक आर्मी चीफ

कर्ज के लालच में चीन की शरण में पाकिस्तान

उन्होंने कहा कि किन गांग ने ‘चीन-पाकिस्तान ऑल-वेदर स्ट्रेटेजिक कोऑपरेटिव पार्टनरशिप’ के लिए चीन की मजबूत प्रतिबद्धता को दोहराया। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था लगातार कमजोर होती जा रही है। खबरें बताती हैं कि चीन की एक बैंक की तरफ से पाकिस्तान को आने वाले दिनों में 500 मिलियन डॉलर की एक और किश्त मिलने वाली है। इसके साथ चीन के कुल 2 अरब डॉलर कर्ज में से 1.7 अरब डॉलर पाकिस्तान के पास पहुंच जाएगा।

कंगाल पाकिस्‍तान, मुनीर की सेना मालामाल, 100 अरब डॉलर का कारोबार

असीम मुनीर, बिलावल भुट्टो भी जाएंगे चीन

विदेश सचिव के बाद पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी चीन जा सकते हैं। गुरुवार को चीन के सरकारी चैनल सीजीटीएन से बात करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि वह आगामी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कतर से निराशा हाथ लगने के बाद अब चीन ही डूबते पाकिस्तान का इकलौता सहारा बचा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.