छत्तीसगढ़ः सीएम भूपेश की युवाओं को सौगात, बेरोजगारी भत्‍ते की पहली किस्‍त आनलाइन की जारी

CM भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2023 को बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया गया है। योजना के तहत अब तक 70 हजार युवाओं का बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जा चुका है।

Samachar

oi-Foziya Khan

Google Oneindia News
chhatishrag

इस
मौके
पर
सीएम
बघेल
ने
कहा,
बेरोजगार
युवाओं
को
सरकार
की
तरफ
से
यह
छोटी
सी
मदद
है।
इससे
युवाओं
को
पढ़ाई
के
दौरान
आने
वाले
खर्च
में
मदद
मिलेगी।
कार्यक्रम
के
दौरान
युवाओं
की
सरकारी
नौकरी
में
भर्ती
शुरू
करने
की
मांग
पर
मुख्‍यमंत्री
ने
राजभवन
में
लंबित
आरक्षण
संशोधन
विधेयक
का
उल्‍लेख
किया।
उन्‍होंने
कहा,
आरक्षण
विधेयक
पिछले
पांच
महीने
से
राजभवन
में
अटका
हुआ
है,
जिससे
भर्ती
रूकी
हुई
है।

इस
मौके
पर
सीएम
ने
भाजपा
पर
निशाना
साधते
हुए
कहा,
पिछली
सरकार
में
युवाओं
को
दिए
गए
बेरोजगारी
भत्‍ते
ऊंट
के
मुंह
में
जीरा
के
समान
थे।
इससे
पहले
मुख्यमंत्री
निवास
कार्यालय
में
सुबह
11
बजे
आयोजित
कार्यक्रम
में
मुख्यमंत्री
बघेल
ने
बेरोजगारी
भत्ता
के
लिए
चयनित
युवाओं
से
चर्चा
की।
युवाओं
ने
भी
बेरोजगारी
भत्ता
शुरू
करने
पर
सरकार
की
सराहना
की।

उल्लेखनीय
है
कि
मुख्यमंत्री
भूपेश
बघेल
द्वारा
छत्तीसगढ़
में
1
अप्रैल
2023
को
बेरोजगारी
भत्ता
योजना
का
शुभारंभ
किया
गया
है।
योजना
के
तहत
अब
तक
70
हजार
युवाओं
का
बेरोजगारी
भत्ता
स्वीकृत
किया
जा
चुका
है।
बेरोजगारी
भत्ता
के
पोर्टल
पर
एक
लाख
27
हजार
लोगों
द्वारा
आवेदन
किया
जा
चुका
है।
बेरोजगारी
भत्ता
योजना
के
लिए
आवेदन
करने
की
कोई
अंतिम
तिथि
निर्धारित
नहीं
है
और
पोर्टल
सभी
दिनों
के
लिए
24
घंटे
खुला
है,
आवेदक
इस
पोर्टल
पर
अपनी
सुविधा
अनुसार
कभी
भी
आवेदन
कर
सकते
हैं।

मुख्यमंत्री
बघेल
की
घोषणा
के
अनुरूप
बेरोजगारी
भत्ते
की
राशि
2,500
रूपए
सीधे
आवेदकों
के
बैंक
खाते
में
डीबीटी
द्वारा
ट्रांसफर
की
जाएगी।
योजना
का
उद्देश्य
प्रदेश
के
बेरोजगारों
को
प्रतिमाह
2,500
रूपए
का
भत्ता
देने
के
साथ-साथ
उन्हें
कौशल
प्रशिक्षण
देकर
रोजगार
योग्य
बनाना
है।
बेरोजगारी
भत्ता
योजना
के
आवेदक
को
छत्तीसगढ़
का
मूल
निवासी
होना
आवश्यक
है।
योजना
के
लिए
आवेदन
किए
जाने
वाले
वर्ष
के
1
अप्रैल
को
आवेदक
की
उम्र
18
से
35
वर्ष
के
बीच
होनी
चाहिए।

English summary

Chhattisgarh: CM Bhupesh’s gift to the youth, first installment of unemployment allowance released online

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.