जब कपड़े उतारकर जेल से भागे 200 कैदी, हथियार उठाए और फेंक दी ड्रेस, देखती रह गई सेना!

Prisoners Escaped Naked: दुनिया में कई ऐसी अजीब घटनाएं होती हैं, जो सालों साल याद रह जाती हैं. ऐसी घटनाएं कभी हमारी सामान्य ज़िंदगी में होती हैं तो कई बार कुछ ऐसे लोग इसे अंजाम देते हैं, जिन्हें भी इन ऐतिहासिक घटनाओं के साथ याद रखा जाता है. ऐसी ही एक घटना हुई थी अफ्रीकी देश युगांडा में. यहां एक साथ 200 कैदी जेल से फरार हुए थे, वो भी बिना कपड़ों के.

ये मामला न तो बहुत पुराना है और न ही हाल की बात है. ये घटना साल 2020 में हुई थी और उस वक्त सुर्खियों में रही थी. वैसे तो जेल से कैदियों का फरार हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन इन कैदियों की संख्या सैकड़ों में थी और इन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ काम किया था. आश्चर्य की बात ये रही कि कैदी जाने से पहले जेल के अपने कपड़े उतारकर गए और हथियार अपने साथ ले गए.

बिना कपड़ों के जेल से भागे 200 कैदी
युगांडा में कैदियों को जेल में रखने के दौरान पीले रंग की ड्रेस दी जाती है. इन कैदियों ने भी वही ड्रेस पहन रखी थी, लेकिन जब उन्होंने भागने की प्लानिंग की तो पहले सुरक्षाकर्मियों को काबू में किया. फिर सारे कैदियों ने अपने कपड़े वहीं उतारकर फेंक दिए और जेल से भाग गए. युगांडा के पूर्वोत्तर इलाके में हुई इस घटना ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट और गोलीबारी भी हुई, जिसमें 2 कैदी और एक सैनिक मारे भी गए थे. हालांकि वे अपने मिशन में कामयाब रहे और बिना कपड़े पहने ही जंगलों में फरार हो गए.

आखिर कपड़े उतारने की ज़रूरत क्या थी?
ये सवाल सभी के दिमाग में आएगा कि जब वे भाग ही रहे थे, तो कपड़े उतारने की ज़रूरत क्या थी? दरअसल कैदियों को डर था कि उनकी पीली रंग की ड्रेस अगर उनके साथ रही तो पुलिस या सेना उन्हें पहचान लेगी. ऐसे में उन्होंने शरीर पर पहने हुए सारे कपड़े वहीं उतारे और ऐसे ही वहां से भाग निकले. ये सारे कैदी पशु हत्या के मामले में जेल के अंदर बंद थे और काफी शातिर थे.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.