जब चोरी के बाद चोर ने वापास लौटाया बॉक्स, मांगी माफी, दिए 2000 रुपए

यूके में लेटर बॉक्स चुराने के बाद चोर ने इसे ना सिर्फ लौटाया बल्कि पत्र लिखकर लोगों से मांफी मांगी और 2000 रुपए भी दिए ताकि लेटर बॉक्स को हुए नुकसान की भरपाई हो सके।

International

oi-Ankur Singh

Google Oneindia News
letter

कहते
हैं
ना
अच्छी
शिक्षा,
अच्छा
साथ
और
अच्छे
मूल्य
जीवन
में
कभी
ना
कभी
जरूर
काम
आते
हैं
और
आपको
गलत
काम
करने
से
रोकते
हैं।
कुछ
ऐसा
ही
मामला
युनाइटेड
किंगडम
में
सामने
आया
है।
यहां
एक
चोर
ने
जब
चोरी
की
तो
उसके
बाद
उसे
अपने
किए
का
इतना
अफसोस
हुआ
कि
उसके
बाद
ना
सिर्फ
उसने
पूरा
सामान
वापास
लौटाया
बल्कि
इसके
साथ
एक
माफीनामा
और
2000
रुपए
भी
साथ
में
दिए,
ताकि
उसकी
चोरी
से
जो
नुकसान
हुआ
हो
उसकी
भरपाई
की
जासके।

रविवार
को
स्टैफोर्डशायर
के
कैनॉक
स्थित
ह्यूज
फ्यूनरल
डायरेक्टर्स
से
इस
चोर
ने
एक
बॉक्स
चुरा
लिया
था,
उसकी
यह
हरकत
सीसीटीवी
कैमरे
में
कैद
भी
हो
गई
थी,
लेकिन
हुडी
पहने
होने
की
वजह
से
उसकी
पहचान
नहीं
हो
सकी।
यहां
से
चोर
ने
पोस्टबॉक्स
टू
हेवेन
को
चुराया
था।
यह
बॉक्स
इसलिए
लगाया
जाता
है
ताकि
यहां
आने
वाले
लोग
अपने
करीबी
के
खोने
के
बाद
अपने
दुख
को
पत्र
में
लिखकर
इसमे
डाल
सके।
लेकिन
मृतकों
के
लिए
लिखे
गए
पत्र
के
बॉक्स
के
चोरी
हो
जाने
से
लोगों
में
काफी
दुख
था।

इसे भी पढ़ें- अकासा एयर की एयर होस्टेस को देखकर यात्री रह गए हैरान, यूनिफॉर्म में बदलाव देखकर सभी ने की तारीफइसे
भी
पढ़ें-
अकासा
एयर
की
एयर
होस्टेस
को
देखकर
यात्री
रह
गए
हैरान,
यूनिफॉर्म
में
बदलाव
देखकर
सभी
ने
की
तारीफ

इस
बॉक्स
में
लोगों
के
भावुक
पत्र
होते,
इसमे
लोग
भावुक
बातें,
अनुभव,
तस्वीर
आदि
को
साझा
करते
हैं,
यह
पत्र
मृतक
के
करीबी,
रिश्तेदार,
दोस्त
लोग
लिखते
हैं।
इस
फ्यूनरल
होम
के
मालिक
किम
ह्यूज
ने
कहा
कि
जब
उन्हें
जब
पता
चला
कि
यह
बॉक्स
चोरी
हो
गया
तो
मेरा
दिल
टूट
गया
था।
सोशल
मीडिया
पर
जब
इस
बॉक्स
के
चोरी
होने
की
खबर
फैली
तो
चोर
को
भी
इस
बात
का
एहसास
हुआ
कि
उसने
कुछ
गलत
काम
किया
है,
यह
बॉक्स
पैसों
से
कहीं
बढ़कर
लोगों
की
भावनाओं
से
जुड़ा
है।

सोशल
मीडिया
पर
लोगों
की
नाराजगी
और
दुख
को
देखने
के
बाद
चोर
ने
अगले
ही
दिन
इस
लेटर
बॉक्स
को
वापस
कर
दिया।
जिसकी
जानकारी
ह्यूज्स
फ्यूनरल
डायरेक्टर
के
फेसबुक
पेज
के
जरिए
दी
गई
है।
पोस्ट
में
लिखा
गया
कि
पार्क
में
हमे
एक
काले
बैग
में
बॉक्स
मिला
है,
जिसमे
20
यूरो
नुकसान
के
तौर
पर
रखे
थे,
एक
माफीनामा
और
इसके
साथ
ही
इस
बॉक्स
में
सभी
पत्र
अभी
भी
मौजूद
हैं।
जिस
व्यक्ति
ने
यह
किया
है
उसका
शुक्रिया,
उसने
अंत
में
सही
काम
किया।
लेकिन
हमे
यह
समझना
चाहिए
हरचीज
पैसों
के
लिए
नहीं
होती
है।
कुछ
चीजों
का
पैसों
से
भी
अधिक
मोल
होता
है।

बॉक्स
को
चोरी
करने
वाले
चोर
ने
अपने
माफीनामा
में
लिखा,
मैंने
इसे
वहीं
रख
दिया
है
जहां
से
आप
लोग
इसे
वापस
ले
सके
क्योंकि
मैं
बेवकूफ
हूं,
शर्मिंदा
हूं
कि
मैंने
ऐसा
काम
किया।
मैं
माफी
चाहता
हूं,
पूरी
ईमानदारी
से
मैं
माफी
मांगता
हूं,
मैं
तहे
दिल
से
इस
हरकत
के
लिए
आपसे
माफी
मांगता
हूं,
मुझे
माफ
कर
दीजिए।
चोर
ने
यह
भी
लिखा
मेरा
भरोसा
कीजिए
मुझे
नहीं
पता
था
कि
इसमे
क्या
है।
मैंने
किसी
भी
लेटर
को
नहीं
पढ़ा।
मैं
इसे
वापस
कर
रहा
हूं,
लेकिन
इसका
मतलब
यह
नहीं
है
कि
मैंने
जो
किया
वह
सही
है।

English summary

When Thief returned the box with an opology letter and 2000 rupees.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.