
फोन निकालने के लिए खाली कराया गया जलाशय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजुर में एक अजीबो-गरीबो मामला सामने आया है। जहां पखांजुर क्षेत्र का सबसा बड़ा खेरकट्टा परलकोट जलाशय के ओवर फ्लो में फूड ऑफिसर साहब का एक महंगा फोन लगभग 15 फिट गहरा पानी में गिर गया। पानी मे गिरे फोन को निकालने के लिए पिछले तीन दिन से 30 एचपी का पम्प लगाकर जलाशय के ओवर फ्लो टैंक को खाली किया गया फिर गुरुवार सुबह जाकर फोन को निकाला गया।