जानवरों की भीड़ में ढूंढ निकालनी है गाय, टाइम है कुल 6 सेकंड का, पूरा करिए ये चैलेंज!

हमारी आंखों को भ्रमित करने के लिए कभी मनोवैज्ञानिकों तो कभी कुछ फर्म्स ऐसे ऐसे Optical illusion बनाते हैं, जिन्हें क्रैक करना आसान नहीं होता है. ऐसे ट्रिकी ऑप्टिकल एल्यूज़न को देखकर ही हमारा दिमाग घूम कर रह जाता हैं, लेकिन इन्हें सॉल्व करने में भी बड़ा ही मज़ा आता है. इस वक्त एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Picture of Cow Puzzle) हो रही है, जिसमें कुत्तों के बीच से एक गाय को ढूंढ निकालना है.

आपने इससे पहले भी जानवरों और ऑब्जेक्ट्स को ढूंढने वाली तमाम पहेलियां सॉल्व की होंगी. कहीं जंगल के अंदर कोई जानवर छिपा होता है तो कहीं किसी पेंटिंग के अंदर छिपकर कोई जानवर बैठा हुआ होता है. अगर इतना वक्त मिले कि तसल्ली से भ्रमित करने वाली तस्वीरों मे से कोई चीज़ ढूंढी जा सके, तब तो ठीक है लेकिन कुछ ही सेकंड्स में ऐसे चैलेंज पूरे करने पड़ें, तो इंसान पर थोड़ा प्रेशर तो बढ़ ही जाता है.

6 सेकंड में ढूंढ निकालें गाय
वायरल हो रही तस्वीर Playbuzz की ओर से बनाई गई है. इसमें बहुत सारे जानवरों का पूरा झुंड दिखाई दे रहा है. हालांकि इसमें सबसे ज्यादा कुत्ते ही दिख रहे हैं. वैसे तो ये काफी सुंदर चित्र है, लेकिन आपको इसकी खूबसूरती के साथ-साथ इसके साथ जुड़ा चैलेंज भी पूरा करना है. आपको तस्वीर में जानवरों के झुंड में मौजूद एक गाय ढूंढनी है, जिसके लिए आपके पास कुल 6 सेकंड का वक्त है. वैसे तो ये ऑब्जर्वेशन का टेस्ट है, लेकिन अगर आप इंटेलिजेंट हैं, तो झट से गाय को ढूंढ लेंगे.

आप इसमें से एक गाय को ढूंढकर दिखाइए. (Credit- Playbuzz)

क्या मिल गई आपको गाय?
वैसे जिन लोगों की आंखें तेज़ हैं, उन्हें समय के अंदर ही गाय दिख गई होगी लेकिन जिन लोगों को ये अब तक नहीं दिखी है, उनके लिए हिंट ये है कि तस्वीर के दाहिनी तरफ गाय मौजूद है.

Can You Find the Hidden Cow, Find the Hidden Cow among animals, Find the Cow among animals within 9 Seconds, optical illusion challenge, optical illusion, Viral Picture of Cow Puzzle, Viral Puzzle, Trending Puzzle

तस्वीर के दाहिनी तरफ गाय मौजूद है. (Credit- Playbuzz)

अगर अब भी इसे ढूंढने में कोई नाकामयाब रहा है तो ऊपर तस्वीर में इसका सही जवाब देख सकता है.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.